ग्राम सभा चोंड कोलगांव के ग्रामीणों ने बनाया PWD के एक्शन समेत अन्य को बंधक, जाने क्यों
Team uklive
प्रतापनगर : खैट पर्वत के लिए ग्राम सभा चोंड कोलगाँव से रोड का कार्य प्रगतिशील है.
रोड कटिंग के दौरान पानी की लाइने टूट गई जिस कारण पिछले एक महीने से गांव वाले पानी न आने से परेशान हैं, आज पीडब्ल्यूडी एक्शन की गाड़ी को रोककर उप प्रधान वी डी पेटवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक महीने से हम लोग बरसात का पानी पी रहे हैं जिस कारण लोगो को डायरिया, आँखों सम्बंधित बीमारी हो रही है.
ग्रामीणों ने लोक निर्माण बिभाग के एक्शन समेत अन्य कर्मचारियों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा. वहीं इस मामले मे एक्शन गुप्ता ने ग्रामीणों को जल्द पाइप लाइन ठीक करने की बात कही. आपसी सहमति के बाद ग्रामीणों ने एक्शन की गाड़ी को जाने दिया.
बता दे ग्रामीणों के गुस्से से बचकर एक्शन समेत कर्मचारी गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग रहे थे जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सभी को घेरकर बंधक बना लिया.
उप प्रधान पेटवाल का कहना है की आपसी सहमति बन गई है. प्रदर्शन करने वालों मे प्रधान सरला देवी, चंडी प्रसाद पेटवाल, हंसराम पेटवाल, मनोज, चिंतामणि सहित पूरा गांव शामिल रहा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें