मेरी माटी मेरा देश' विषय पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

Team uklive


टिहरी : प्रतापनगर क्षेत्र के सौड्खांड स्थित केंद्रीय विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत  'मेरी माटी मेरा देश' विषय पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम 30 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई।  इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवम् प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य मोहब ईलाही जी के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। इस बारे में केंद्रीय विद्यालय सौडखांड के प्राचार्य मोहब ईलाही ने बताया कि दिनांक 26/09/23 को विद्यालय में 'पंच प्रण शपथ' का आयोजन संयोजक श्री शनि देव तिवारी (टी जी टी शिक्षक सामाजिक अध्ययन) के दिशानिर्देश में कक्षा दसवीं की छात्रा अक्षिता द्वारा विद्यालय मंच से सामूहिक रूप से विद्यार्थियों को मन, वचन एवं कर्म से सुसंस्कार एवम् व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पांच प्रण शपथ ग्रहण कराई गई। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक होकर समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे l इसी क्रम में उपरोक्त विषय से संबंधित निबंध लेखन एवम् पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक श्री ब्रह्मदत्त और श्रीमती रिशु त्यागी के दिशानिर्देश में किया गया । इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोहनी (कक्षा १२), द्वितीय स्थान दीपिका पैन्यूली (कक्षा ९), तृतीय स्थान आयुषी व्यास (कक्षा ७) ने प्राप्त किया । इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग  प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से प्रथम स्थान अदिति (कक्षा ५), द्वितीय स्थान वैष्णवी (कक्षा ५) एवं तृतीय स्थान हिमांशी, वैष्णवी (कक्षा ३) ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान (कक्षा १०), द्वितीय स्थान सुनंदा (कक्षा ९) तृतीय स्थान स्नेहा, तेजस (कक्षा ९) ने प्राप्त किया । 

कार्यकर्म की जारी रखते हुए प्रभात फेरी का आयोजन श्री शैलेन्द्र यादव और श्री मुकुल के दिशानिर्देश में किया गया। शिलाफलकम कार्यक्रम का आयोजन श्री शनि देव तिवारी के दिशानिर्देश में किया गया जिसके अंतर्गत शहीदों को दिल से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय में संपन्न की गई इन सभी गतिविधियों का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसार प्रचार श्री अश्वनी कुमार द्वारा किया गया। समग्र रूप से विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ' मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लिखवार गांव प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली रहे,कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत,समूह गान कार्यक्रम आयोजित किए गए,कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया गया, कार्यकर्म में आलोक गुप्ता, कृपाशंकर यादव,संगीता,सूर्यप्रकाश,अनंत आदि शिक्षक शिक्षिका गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान