पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 06 नाबालिक बच्चों की 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी, परिजनों ने दिया धन्यवाद

Team uklive



टिहरी :पुलिस की त्वरित  कार्रवाई से 06 नाबालिक बच्चों की 12 घंटे के अंदर सकुशल  बरामदगी पुलिस द्वारा कर दी गई जिसमे परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद अदा किया है. 


 बता दें 25 सितम्बर को इस्लाम मियां पुत्र  मुजीद मियां  निवासी ढालवाला द्वारा थाना मुनि की रेती में  सूचना दी गई कि उसका बेटा राजा उम्र 14 वर्ष शाम करीब 3:00 बजे से घर से गायब है जिसके तुरंत पश्चात बिजेंद्र पुत्र शेर सिंह निवासी ढालवाला  द्वारा भी सूचना दी गई थी कि उसका पुत्र लक्की उम्र-06 वर्ष  आज दोपहर समय करीब 02.30 बजे से घर से गायब है। 

इसके पश्चात अन्य परिजनों  द्वारा भी बताया गया कि उनके बच्चे भी आज दोपहर से घर से लापता  हैं। जानकारी करने पर  ज्ञात हुआ कि आज दोपहर से ढालवाला क्षेत्र से आरूष पुत्र सुधीर, राजा पुत्र इस्लाम मियां, गोलू कुमार पुत्र केदार पंडित,  अजीत पुत्र रणबीर रावत , रोहित पुत्र संजय,  लक्की पुत्र विजेंद्र नाबालिग बच्चे समय करीब 02:30 बजे  घर से सुमन पार्क की तरफ खेलने गए थे जो अभी तक घर वापस नहीं आये है।

  06 नाबालिक बच्चों के लापता होने के  संबंध में तत्काल उच्चाधिकारीयों  को सूचना प्रेषित की गई. 

एसएसपी  नवनीत भुल्लर,  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं  क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश साह द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन करते हुए गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी  हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा बच्चों की फोटो व अन्य जानकारी  प्रसारित की गई व प्रयासरत टीमों द्वारा CCTV फुटेज की सहायता से  जानकारी प्राप्त की.

एसएसपी ने बताया  कि उक्त सभी 06 बच्चे आज दोपहर सुमन पार्क ढालवाला से रेलवे स्टेशन ऋषिकेश की तरफ पैदल-पैदल  गए थे। 

रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि उक्त सभी बच्चे ट्रेन ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस में बैठकर गए हैं। 

बच्चों के ट्रेन में बैठकर जाने की जानकारी होने पर  तत्काल  हरिद्वार,  नजीबाबाद, धामपुर आदि रेलवे स्टेशनों को सूचना प्रेषित करते हुए मामले की गंभीरता के मध्य नजर सख्त निगरानी करने हेतु बताया गया व 01 टीम को  नजीबाबाद क्षेत्र में  भेजा गया। 

गुमशुदा बच्चों  की तलाश करते हुए सभी 06 नाबालिक  बच्चों को रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में आरपीएफ नजीबाबाद की सहायता से सकुशल बरामद किया गया।  बच्चों की तत्काल सकुशल बरामदगी पर  परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान