सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर एंव चाैंड मे मेडिकल हेल्थ कैंप एंव ब्लड कैंप स्वास्थ्य मेले का हुआ आयाेजन

Team uklive



लंबगांव ----स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर एंव चाैंड मे मेडिकल हेल्थ कैंप एंव ब्लड कैंप स्वास्थ्य मेले का आयाेजन किया गया जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने किया उन्हाेने क्षेञ के लाेगाें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जा रहे मेडिकल हेल्थ कैंपाें का लाभ लेने का आहवान किया                            मेडिकल हेल्थ कैंप दून चिकित्सालय के चिकित्सकीय दल की टीम द्वारा 479 लाेगाें का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई तथा 142 लाेगाें की आभा आईडी तथा 27 लाेगाें के आयुष्मान कार्ड बनाये गये इसके अलावा कैंप मे 95 लाेगाें ने ब्लड डाेनेशन एंव 17 लाेगाें ने अंगदान के लिए पंजीकरण करवाया जबकि बुखार से पीडित 33 लाेगाें के डेंगू टेस्ट किये गये कैंप मे दंत चिकित्सा, प्रशूति महिला, मानसिक एंव अन्य सामान्य राेगाें से पीडित मरीजाें का स्वास्थ्य परीक्षण कर तवाईयां वितरति की गई स्वास्थ्य मेले मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 कुलभूषण त्यागी, डा0 सुभाष भट्ट, पुष्पा ममगाई ,अजय नाैटियाल आदि माैजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान