नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ
Team uklive
टिहरी : मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में नमामि गंगे परियोजना
के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में गंगा शपथ के साथ आरम्भ किया गया प्रोफेसर नेगी ने छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को गंगा की स्वच्छता निर्मलता बनाए रखने की शपथ दिलाई तत्पश्चात गंगा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हस्ताक्षर अभियान अभियान भी चलाया गया I अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि गंगा जीवन दायिनी है जो कि हमारी धार्मिक आस्था के साथ-साथ आर्थिक का भी मुख्य स्तंभ है I इसीलिए हमें इसके संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष ध्यान देना चाहिए और प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के उद्देश्यों को पूर्ण करने में जिम्मेदारी के साथ अपनी भागीदारी निभानी चाहिए इसी क्रम में महाविद्यालय के नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ पी सी पैन्यूली ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह देश का भविष्य है और देश के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी सहभागिता उन्हें सुनिश्चित करनी है I इसके पश्चात छात्र छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें झाड़ियां के उन्मूलन के साथ-साथ प्लास्टिक का कचरा भी एकत्रित किया गया और स्वच्छता अभियान में सहयोग हेतु नगर पालिका परिषद से आए कर्मचारियों द्वारा भी सहयोग किया गया और महाविद्यालय में एकत्रित कचरे को कचरा वाहन द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में ले जाया गया I कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ डॉक्टर दिनेश पांडे डॉक्टर विजय राज उनियाल डॉक्टर प्रीति शर्मा डॉक्टर विजय प्रकाश सेमवाल डॉ रजनी गुसाई मोहन भंडारी भीम सिंह तथा अरुण आदि उपस्थित रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें