टूटती सांसों की टिहरी पुलिस ने बचाई जान निभाया वर्दी के साथ मानवता का फर्ज

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


   टिहरी : जीवन बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं इसका एक उदाहरण पेश किया है चंबा पुलिस ने

थाना चंबा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी Si हेमलता को महिला विम्मी शर्मा पत्नी  योगेंद्र शर्मा निवासी वसुंधरा,गाजियाबाद  (UP) द्वारा फोन कर बताया कि ग्राम देवरी मल्ली में उनकी बड़ी बहन सुशीला तिवाड़ी अकेली रहती है, जिनकी उम्र 70 वर्ष है। सुशील तिवाड़ी के पति की काफी वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है तथा कोई संतान भी नहीं है और आसपास कोई रिश्तेदार भी नहीं है। 

सुशीला तिवारी गंभीर रूप से बीमार है। कृपया मदद करें। पुलिस ने विम्मी शर्मा से बीमार सुशीला तिवारी का फोन नंबर  प्राप्त कर फोन किया तो रोते हुए दबी आवाज में केवल तीन शब्द कहे "मुझे बचा लो"

 सूचना पर थानाध्यक्ष चंबा  एल0एस0 बुटोला द्वारा Si दीपक लिंगवाल (चौकी प्रभारी, नागणी), HC राजेश वर्मा, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल सहायता हेतु कहा गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा बिना किसी देरी के बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंबा में दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों द्वारा बताया कि महिला का शुगर लेवल काफी हाई  है तथा सांस की गति सामान्य से काफी कम हो गई थी। 

समय रहते उपचार मिलने के कारण महिला की जान बच गई है। एवं अभी भी पुलिस द्वारा उनकी कुशलता के लिए लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। 

इस नेक कार्य के स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंशा की गई एवं धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान