टिहरी बेसबॉल संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण केंद्र की हुई शुरुआत

Team uklive


टिहरी : टिहरी बेसबॉल संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत आज दिनांक 28 सितंबर 2023 को प्रातः 11:00  बौराड़ी स्टेडियम में  टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हुआ ।

कैम्प 28 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक चलेगा ।

 उद्घाटन कार्यक्रका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ,विशिष्ट अतिथि  विजय कठैत सभासद टिहरी पालिका,  विक्रम सिंह कठैत  समाजसेवी एवं अंतर्राष्ट्रीय फिटनेस ट्रेनर कुमारी दीक्षा भट्ट के द्वारा हुआ।

 यह प्रशिक्षण कैंप उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन के निर्देशन में टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन द्वारा टिहरी शहर के खिलाड़ियों को बेसबॉल में प्रशिक्षित करने के लिए लगाया गया है। 

इसमें टिहरी गढ़वाल के बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण लेकर विश्वप्रसिद्ध बेसबॉल खेल की बारीकियां को सीख सकते हैं. 

इसमें वी मल्लाह और सुखविंदर सिंह द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,जो  बेसबॉल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेसबाल खेल में प्रतिनिधित्व कर चुके है.

 टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कमल नयन रतूड़ी और सचिव यजवेंद्र चौहान ने सभी अतिथियों का इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही अवगत कराया कि  दिनांक 01 अक्टूबर व 02अक्टूबर 2023 को दो दिवसीय राज्य स्तरीय बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बौराड़ी स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों की टीम प्रतिभाग करेंगी।

 आज के कार्यक्रम में उपरोक्त गण मान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त राकेश भट्ट अध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन , सतवीर चौहान ,असद आलम,कमल बहुगुणा,मनोज रावत, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान