तीन दिवसीय कैंप का समापन, कल से शुरू होगी राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता
Team uklive
टिहरी : टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण कैंप का आज समापन हुआ.
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा उदय सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि पीसीसी मेंबर देवेंद्र नौटियाल, बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के पूर्व महासचिव राजपाल सिंह मियां जी थे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदय रावत ने टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कहा कि टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन खेलों के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं ।बेसबॉल जैसे नए खेल के कारण प्रतिभागी खेलों के प्रति जागरूक होंगे क्योंकि युवा नई चीजों को सीखने की प्रति ज्यादा लालायित रहते हैं उन्होंने युवाओं से कल के राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पूरी मेहनत से प्रतिभाग करने और टिहरी को विजेता बनाने का आह्वान किया.
विशिष्ट अतिथि देवेंद्र नौटियाल और राजपाल सिंह मिंया ने कहा कि खेल युवाओं को मजबूत बनाते हैं और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं साथ ही जिस प्रकार हमारे समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है तो खेल युवाओं को इस तरह की गलत कार्यों से दूर रखने का एक बहुत अच्छा माध्यम है। उन्होंने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आवाहन किया इस अवसर पर राज्य स्तरीय टीम का चयन भी किया गया जिन्हें टीम किट भी प्रदान की गई जो मनोज रावत देवलसारी महादेव व फिजिक्स एंड केमिस्ट्री केअध्यापक गौतम द्वारा भेंट किया गया ।
इस अवसर पर टिहरी बेसबॉल के कार्यकारी अध्यक्ष कमल नयन रतूड़ी , सचिव यजुवेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष सतवीर चौहान, असद आलम, आकाशदीप, नवदीप, अमनदीप, बेसबॉल कोच वि मल्ला और सुखविंदर सिंह एवं अन्य खिलाड़ी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें