जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नैनबाग एवं मसूरी वन प्रभाग क्षेत्रान्तर्गत ईको हट्स धनोल्टी का किया स्थलीय निरीक्षण

Team uklive


टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को देर सांय तक तहसील नैनबाग एवं मसूरी वन प्रभाग क्षेत्रान्तर्गत ईको हट्स धनोल्टी का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


तहसील नैनबाग के स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर, नजारत संग्रह अनुभाग, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कक्ष, भू अभिलेख कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ नजरी नक्शा का अवलोकन किया गया तथा सीसी टीवी कैमरे, बायोमैट्रिक मशीन, पेयजल, साफ-सफाई, आदि व्यवस्ध्थाएं देखी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने भू अभिलेख कक्ष में रखे रिकार्ड को चैक किया गया तथा निर्वाचन संबंधी पुराने फार्म को हटाने के निर्देश दिये गये। साथ ही तहसील को आने वाले सड़क के एक जगह खराब होने पर संबंधित अधिकारी को ठीक करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नव निर्माणाधीन तहसील भवन का भी निरीक्षण किया गया।


जिलाधिकारी द्वारा ईको हट्स धनोल्टी में सांस से बने सुन्दर हट्स, किचन आदि का निरीक्षण किया गया तथा हट्स में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा पहले से बने हट्स को भी ठीक करवाने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक टूरिस्ट यहां पर आ सके। धनोल्टी में टूरिस्ट से जुड़े समिति के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी कुछ समस्याएं रखी गयी। वेस्ट मैनेजमेंट, आवारा पशु, पेयजल समस्या, रा.इ.का. धनोल्टी एवं़ ब्लॉक को जाने वाली रोड़ आदि को लेकर जिलाधिकारी ने एसडीएम को स्टेक होल्डर, बीडीओ, बीईओ और संबंधित अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। धनोल्टी मार्केट की पार्किंग पूर्ण होने के फलस्वरूप उसे संबंधित चिभाग को हेण्डआवर करने हेतु तसहीदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, ताकि उसका रख-रखाव सही से हो सके।


जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा धनोल्टी मार्केट को एक नया लुक देने तथा मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु सर्वसहमति से दुकानों में एकरूपता के साइन बौर्ड लगाने, लैम्प पोस्ट, वॉल पेंटिंग करवाने, रैलिंग आदि ठीक करवाने, सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना है। टूरिस्ट तभी बढ़ेगा जब उसे सभी सुविधाएं मुहैया होंगी और अलग-अलग तरह की गतिविधियां करने को मिलेंगी। विंटर में साईकिलिंग हेतु एसओपी बना लें, कुछ साईकिल पर्यटन विभाग से उपलब्ध करा दी जायेगी। वाहन पार्किंग के लिए धनोल्टी तहसील की पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं।


इस मौके पर डीएफओ मसूरी द्वारा ठाणा थत्यूड़ में बन्द पड़े हॉस्पिटल में वन रेंज ऑफिस चालने की इच्छा जाहिर की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार से स्थ्तिि से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही भदरीगाड़ नैनबाग में भी वन रेंज ऑफिस हेतु जगह उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बीईओ को क्षेत्र के बन्द पड़े स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये, ताकि वन रेंज हेतु जगह उपलब्ध कराई जा सके।


इस मौके पर डीएफओ मसूरी देवीप्रसाद, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, तहसीलदार नैनबाग साक्षी उपाध्याय एवं धनोल्टी आर.पी. ममगाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान