ईश्वर भले ही आंखों से न दिखाई देते हों, किंतु श्रद्धा और विश्वास करने पर पग- पग पर उनकी अनुभूति अवश्य होती है। राजेन्द्र भंडारी
Team uklive
टिहरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू (राजस्थान) के समाज सेवा प्रभाग की ओर से चंबा मे आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुर्नस्थापना समाज सेवकों का मन करूणा, संवदेना और उदारता से भरा होता है, क्योंकि वह असमर्थ, आपत्ति ग्रस्तों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं। मनुष्यता की आवाज कष्ट पीड़ितों की सहायता करने की है। उदार मनुष्य के सामने जब भी ऐसे अवसर आते हैं, वह कर्तव्य पालन करने से चूकते नहीं है
कार्यकम में सुबोध उनियाल जी के प्रतिनिधि राजेन्द्र भंडारी ने कहा हम ईश्वर के प्रतिनिधि के तौर पर समाज में जन्म लिया है यह हमारा कर्म है कि हम प्रतिनिधि के दिए हुए कार्य को कैसे निर्वहन करते हैं ।राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता मेहर चंद ने राजयोग हमारे जीवन हेतू किस प्रकार उपयोगी हो सकता है बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर समाज सेवक सुशील बहुगुणा ने कहा कि समाज सेवा करके हम ईश्वर से सीधे जुड़ जाते है इस अवसर पर समाज सेवा हेतु सतबीर पुण्डीर शोभनी धनोला दिलीप रमोला जय प्रकाश रमोला विनोद सुयाल बिरेंद्र ने गई को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रो० ई.वी स्वामीनाथन प्रो० ई.वी गिरीश,बी. के. वीरेन्द्र ब्रह्माकुमारी उषा बहन ब्रह्माकुमारी असंघ सर्कल आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें