दक्ष मंदिर कनखल हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम सहित संपूर्ण भारत की 21000 किमी की पदयात्रा का शुभारंभ।
Team uklive
हरिद्वार : दक्ष मन्दिर कनखल हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी की पदयात्रा का शुभारम्भ हो गया है।
प्रात: 11:30 बजे श्रीयंत्र मन्दिर कनखल में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज की अध्यक्षता एवम सभी संतों के सानिध्य में श्रीयंत्र मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम शुभारम्भ पदयात्रा शुभारम्भ के अवसर पर पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज व स्वामी ध्रुव चैतन्य सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पदयात्रा सत्संकल्पकर्ता स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी जी महराज व स्वामी राजेन्द्र राजेन्द्र पुरी जी महाराज ने अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी. की पदयात्रा को लेकर सभी संतो का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विशेश्वरानंद जी महाराज, महंत स्वामी रवींद्र पुरी जी महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्षअखाड़ा परिषद), स्वामी देवमूर्त्यानन्द जी महाराज, स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज, शास्त्रोपाषक डॉ. चन्द्र भूषण मिश्र, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पदयात्रा का शुभारम्भ दक्ष मन्दिर से हुई इस अवसर पर पदयात्रा सत्संकल्पकर्ता स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी जी महाराज ने कहा कि अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की पदयात्रा हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे । हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के साथ
सम्पूर्ण भारतवासियों के अन्तर्हृदय में राष्ट्र प्रेम के साथ आपसी सद्भाव वृद्धि के साथ ही
समृद्ध भारत सुखी भारत, संस्कृति से सुसम्पन्न भारत । तन मन से पवित्र भारत, भक्ति रस से सराबोर भारत ।। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, नशामुक्ति को लेकर पंचवर्षीय अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी. की पदयात्रा की जा रही है। उन्होंने बताया पदयात्रा के दौरान प्रत्येक दिन विश्राम स्थल पर नित्य पूजन, सत्संग, प्रवचन आदि होंगे।
इस मौके पर स्वामी अवतार पुरी जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड
क्षेत्रिय प्रचार प्रमुख मान पदम जी भाई साहब, आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश सरकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अपर आबकारी आयुक्त इंदौर मुकेश नेमा, विष्णु तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, पंडित सुनील पुरोहित, आचार्या मीनाक्षी कोठारी, सुभाष चन्द्र सकलानी, संजय मिश्रा, मांगी लाल त्रिवेदी, केशर सिंह सिसोदिया, अर्पित शर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें