Team uklive
टिहरी : कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा 'टिहरी एक्रो फेस्टिवल' के उद्घाटन की घोषणा करते हुए समारोह का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सभी को 'टिहरी एक्रो फेस्टिवल' की बधाई दी गई। उन्होंने कहा टिहरी झील के पूरे क्षेत्र की सुंदर छठा में जल क्रीड़ा एवं साहसिक खेलों के लिए अपार संभावनाएं हैं। फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, इस तरह की गतिविधियों से विश्व के मानचित्र पर क्षेत्र को एक पहचान मिलेगी तथा रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। कहा की पैराग्लाइडिंग में पी-1 से पी-4 में अलग अलग श्रेणी में लगभग 43 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने फेस्टिवल के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री जी द्वारा पैराग्लाइडरों से वार्ता कर शुभकामनाएं देते हुए पुनः उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया गया।
इस मौके पर वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि साहसिक खेलों के लिए और जनपद टिहरी की आर्थिकी बढ़ाने हेतु टिहरी झील में कई संभावनाएं हैं। पैराग्लाइडिंग की सफलता, पर्यटन की निरंतरता तथा देश विदेश में अपनी पहचान बनाए रखने हेतु यह अच्छी शुरवात है। यहां के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा तथा तमाम तरह के टूरिज्म बढ़ने से आर्थिकी बढ़ेगी।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वाधान में कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित 'टिहरी एक्रो फेस्टिवल' का
24 नवम्बर 2023 शुक्रवार को शुभारंभ हो चुका है, जो 28 नवंबर, 2023 तक चलेगा। फेस्टिवल में भारत सहित 28 देशों के 130 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 50 विदेशी तथा 80 भारत के विभिन्न राज्यों के पायलट शामिल हैं। पैराग्लाइडरों द्वारा टैक ऑफ पॉइंट प्रतापनगर से उड़ान भरकर कर कोटी कालोनी में लैंडिंग की जा रही है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ पुनीत तोमर, अपर मुख्य कार्याधिकारी पर्यटन यशवीन पुंडीर, सीईओ मंत्रा पैराग्लाइडिंग कम्पनी तानाजी ताकवे, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, महामंत्री उदय रावत, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, सहासिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी सभासद विजय कठैत ,खेम सिंह चौहान सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें