जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा की अध्यक्षता मे जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आहूत

Team uklive


टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई दुर्घटनाओं के कारणों का संज्ञान लेते हुए बिना हेलमेट एवं बिना सीट बैल्ट वाहन संचालन, ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना तथा वाहन संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने वालों को लेकर समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाकर चालान बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सड़कों पर किये गये झाड़ी कटान से संबंधित पहले और बाद की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा। अपर जिलाधिकारी द्वारा ऋषिकेश-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीआरओ नागणी द्वारा धीमी गति से किये जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित को पत्र को प्रेषित करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार के 30 नवम्बर तक सभी सड़कों को गढ्ढ़ामुक्त करने तथा पालाग्रस्त सड़कों पर समय-समय पर चूना छिड़काव करने के निर्देश दिये।


एआरटीओ टिहरी सतेन्द्र राज द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एजेण्डा से अवगत कराया गया। उन्होंने गत दस माह में जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई दुर्घटनाओं, परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा एनएच 34 एवं 58 पर समय-समय पर किये चैकिंग अभियान एवं चालान, चन्द्रभागा से ब्रहमपुरी पर किये गए संयुक्त सर्वे आदि के बारे में जानकारी दी गई।


बैठक में एएसएसपी जे.आर. जोशी, एसीएमओ दीपा रूबाली सहित लोक निर्माण विभाग एवं एनएच के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान