मुख्यमंत्री के 30 नवंबर को जनपदों की योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण शिलान्यास को लेकर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने ली बैठक

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर 2023 को जनपद नैनीताल में लोकार्पण/शिलान्यास के साथ ही अन्य जनपदों की योजनाओं का भी लोकार्पण/शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया जाना है।


उक्त कार्यक्रम सभी जनपदों के जनपद  प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होंगे। 

प्रभारी मंत्री की अनुपलब्धता की स्थिति में संबंधित जनपद के सांसद द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जायेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपदों के सम्बन्धित सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम/नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। 


जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम को सफल रूप से संपादित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा वर्चुअल बैठक की गई। उन्होंने कार्यक्रम में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इसके साथ ही लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी के लिए विभागीय स्टाल स्थापित करने, स्वास्थ्य शिविर लगाने, सभी गणमान्यों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने, कार्यक्रम में जनमानस एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतिभाग कराने, टेंट, बेरीकेडिंग, मंच व्यवस्था, कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन एवं नेट कनेक्टिविटी, पेयजल एवं जलपान व्यवस्था, साफ सफाई आदि अन्य व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीएचओ आर एस वर्मा, एआरटीओ सतेंद्र राज, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र कुमार, ए डीएसटीओ धारा सिंह, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक रूप एवं वर्चुअल मध्यम से उपस्थित रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !