जाखनीधार के धारकोट व नरेंद्रनगर के कुल्फी गांव मे हुई नशा मुक्त शादी

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : शराब नही संस्कार के तहत जाखनीधार की आईशा व  नरेंद्रनगर की बबली ने अपनी शादी को शराब मुक्त रखा। कुल्फी निवासी बबली ने बताया कि वह आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान देखना चाहती है जिसके तहत उसने प्रण लिया कि इसकी शुरूआत वह स्वयं से करेगी। बबली ने जानकारी दी कि समाज सुधारक सुशील बहुगुणा से प्रेरणा लेकर वह इस मुहीम की भागीदार बनी। जिसमें मेरे परिवार का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। पटुड़ी की आईसा ने बताया कि नशा के कारण बहुत से परिवार खत्म हो चुके हैं और मेरा यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणा का कार्य कर पाए। शराब नही संस्कार मुहिम के सुशील बहुगुणा ने कहा कि समाज की आने वाली पीढ़ी एक प्रेरणा के रूप मे कार्य करेगी तथा युवावर्ग  इसके लिए आगे आ रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शुभम नेगी ने युवा वर्ग से अपील कि है कि वह ज़िन्दगी चुने नशा नही। इस अवसर पर कुल्पी की प्रधान संगीता ने कहा कि हमें अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करना चाहिए व अपने जीवन में उतार कर समाज में मार्गदर्शक का कार्य करने चाहिए। इस अवसर दुल्हन आइशा व बबली को सुशील बहुगुणा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ मे महेमान को एक समय की पिठांई दी गई।कार्यक्रम में दिनेश उनियाल उम्मेद सिंह गुसाईं बाल कृष्ण भट्ट भीम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !