09 दिसंबर को टिहरी जनपद मे लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, बिभिन्न मामलो का होगा निस्तारण

 Team uklive


टिहरी : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसंबर को किया जा रहा है. 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि जिला न्यायालय टिहरी गढ़वाल एवं बाह्य न्यायालयों नरेंद्र नगर एवं कीर्तिनगर में दिनांक 09.12.2023(द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जा रहा है। 
उक्त अदालत में सभी सिविल प्रकृति के मामलों, शमनीय प्रकृति के दंडनीय मामलों, चेक बाउंस के मामले, मोटर यान अधिनियम के शमनीय प्रकृति के मामले, घरेलू हिंसा कानून से सबंधित मामले, समझौता योग्य पारिवारिक न्यायालय के मामले, बैंक ऋण वसूली के मामले जैसे विभिन्न प्रकृति के मामलों का निस्तारण लोक अदालत की बैंचों द्वारा किया जायेगा।
 प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि आगामी लोक अदालत को  व्यापक तैयारियां की जा  रही है। 


बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों, बैंक अधिकारियों, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों के साथ बैठक कर लोक अदालत में सहयोग करने एवं अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही बैनर पैंफलेट्स, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से आगामी लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसके लिए प्राधिकरण में कार्यरत परा विधिक कार्यकर्ताओं की भी सहायता ली जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें