एक वर्ष से फरार चल रहे ₹1500 के इनामी कबूतरबाज को टिहरी पुलिस द्वारा अमृतसर पंजाब से किया गया गिरफ्तार 

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर  द्वारा वॉन्टेड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी/ प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था।


 इसी क्रम में  08 अगस्त को वादी सुनील चंदेल पुत्र  नारायण सिंह चंदेल निवासी ग्राम बागी जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली नई टिहरी पर अभियुक्त गण बंटी कपूर, राहुल उर्फ राजबीर तथा आशीष मसीह द्वारा विदेश भेजने के नाम पर रु-5,00000 हड़प लिये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गईं।
 जिसके आधार पर कोतवाली  नई टिहरी पर  मु0अ0सं0 43/2022 धारा 420/467/486/471/120बी भा0द0वि0 बनाम आशीष मसीह आदि  03 नफर अभियुक्त के विरुद्ध विवेचना प्रचलित थी।

 जिसमें अभियुक्त बंटी कपूर द्वारा हाई कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे लिया गया था व राहुल उर्फ राजबीर को पूर्व में टिहरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

 आशीष मसीह अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहा था, तथा नाम वेश/ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। 
 जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा 1500 रु का ईनाम घोषित किया गया था।

 जनपद टिहरी पुलिस टीम द्वारा  अभियुक्त आशीष मसीह पुत्र अशोक कुमार निवासी नन्दनपुर जालन्धर पंजाब (सीमा मौसी जर्मन वाली का मकान) हाल निवासी किराये का मकान म0 न0 81, न्यू लाईट कारपोरेट सोसाइटी निकट पंजाब नैशनल बैंक, कुकी ढाबा चौक जालन्धर को 19 नवम्बर  को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के उपरान्त जेल भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !