ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने युवक को मिलाया परिजनों से
Team uklive
टिहरी : दिनांक 23.11.23 को कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत गुमशुदा/अपहृत विपिन सिंह पवांर पुत्र स्वर्गीय शूरवीर सिंह पवांर ग्राम उलाना पट्टी कडाकोट सिलकाखाल जिला टिहरी गढ़वाल जो दिनाक 08.10.23 को अपने घर से गुम हो गया था उक्त संबंध में थाने पर मु0अ0 सं0 01/23 धारा 365 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत है।
अभियोग के विवेचक अपर उप उपनिरीक्षक कुंदीलाल भारती द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु व्यापक प्रचार एवम प्रसार किया गया था आज
जब गुमशुदा ऋषिकेश से टैक्सी में बैठा और श्रीनगर बागवान से गुजरते हुए टैक्सी में बैठे व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई की गुमशुदा के हुलिए से हुबहू मेल खाता एक युवक जो मंदबुद्धि भी लग रहा है उसी टैक्सी में सफर कर रहा है तब विवेचक द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही गुमशुदा को परिजनों के सुपुर्द किया गया
थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गुमशुदा की बड़ी बहन देहरादून में पटवारी के पद पर नियुक्त है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें