संविधान की उद्देशिका हमारे शासन प्रणाली की मार्गदर्शिका: जिला जज

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है और इसकी उद्देशिका हमारे देश की शासन प्रणाली के लिए एक मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करती है। ये बाते संविधान दिवस 26 नवंबर के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल, टिहरी गढ़वाल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कही। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर माननीय जिला जज महोदय की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जज महोदय ने न केवल बच्चों से संविधान के विषय पर बात की बल्कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के उपायों पर भी विस्तृत व्याख्यान दिया, साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए बहुत से प्रश्नों का भी उत्तर दिया। साथ ही उनके द्वारा सभी से संविधान की उद्देशिका का वाचन भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा भी विद्यार्थियों को संविधान की जानकारी दी गई। कार्यकम में विद्यालय के प्राचार्य श्री आदेश कुमार शर्मा द्वारा अतिथिगण का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रीटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता श्री रतनमणि थपलियाल के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !