जल्द पूरा हो सकता है रेस्क्यू का कार्य, रेस्क्यू टीमें पूरी तरीके से अलर्ट
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : जल्द पूरा हो सकता रेस्क्यू का कार्य. रेस्क्यू टीमें पुरी तरीके से अलर्ट पर हैं. पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर किया तैयार.45 मीटर तक ड्रिल चुके हैं रेस्क्यू टीम. 10 से 15 मीटर और ड्रिल होनी बाकि हैं.
चिन्यालीसौड़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सभी ब्यवस्थायें की गई है. अगर श्रमिकों की ज्यादा तबियत खराब होती हैं तो उसके लिए जिला प्रशासन ने और व्यवस्था भी कर रखी हैं. सिलक्यारा दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस तैयार हैं. किसी भी समय बाहर निकाले जा सकते है श्रमिक. पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने जारी किया बयान. शीघ्र पूरा हो जायेगा रेस्क्यू ऑपरेशन.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें