अलकनंदा नदी मे मिला अज्ञात शव, शिनाख्त जारी

Uk live
0

Team uklive


श्रीनगर : आज दिनांक 28.11.2023 को जीवीके कम्पनी चौरास के लाईजन अधिकारी श्री जयकृष्ण द्वारा चौकी चौरास पर सूचना दी गयी कि एक अज्ञात (पुरुष) का शव डैम साईड़ अलकनंदा नदी झील में तैरता दिखायी दे रहा है।


 सूचना पर चौकी हाजा से अपर उ0नि0 जगजीत रावत मय हे0का0 244 ना०पु० हरीश मय हो0 गा0 हरी सिंह मय SDRF यूनिट श्रीनगर टीम के तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु डैम साईड़ जीवीके पर पहुंचे जहां पर SDRF टीम व स्थानीय पुलिस की मदद से उक्त अज्ञात शव (पुरुष) का शव झील से बाहर निकाला गया।

 शव का निरीक्षण करने पर पाया कि शव अर्धनग्न अवस्था में  है, जिसके सिर चेहरे व शरीर पर खरोच के निशान हैं शव पानी में काफी समय होने के  कारण शरीर गला हुआ है शव की शिनाख्त हेतु जीवीके के कर्मचारियों / उपस्थित लोगों से मालूमात की गयी तो कोई जानकारी नहीं हो पायी। 

मौके पर अपर उ0नि0 जगजीत रावत द्वारा पंचायतनामा मुर्तिब की कार्यवाही सम्पादित की गयी। बाद कार्यवाही पंचायतनामा शव को हे0का0 244 ना०पु० हरीश मय हो0गा० हरी सिंह के सुपुर्द कर शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्त हेनु नियमानुसार 72 घंटे  हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर मोर्चरी में रखवाया गया है। 

आरटी के माध्यम से एवं सीमावर्ती जनपदों से संपर्क कर शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

हुलिया अज्ञात शवः- कद करीब 5 फुट 10 इंच, उम्र करीब 45 से 50 वर्ष, आंख-नाक कान औसत, सिर व दाडी का कोई बाल नही है। शव 01 माह पुराना प्रतीत हो रहा है पहनावा :- भूरे रंग की बनियान व ग्रे रंग का कच्छा (अण्डरवेयर) पहना है दाहिने हाथ में धागा बन्धा हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !