सेब व् कीवी के प्रशिक्षण के लिए हिमांचल भेजे गए उत्तरकाशी जिले के कास्तकार
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : जिला उद्यान विभाग कि और से आज फल उत्पादन में कास्तकारो कि दूसरी टीम को परमार यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में उन्नत किस्म के सेब व् कीवी प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया.
भटवाड़ी ब्लॉक के प्रमुख विनीता रावत ने आज सुबह सभी कास्तकारो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.साथ ही जिले के सभी कास्तकारो को हार्दिक शुभकानाए भी दी.भटवाड़ी प्रमुख ने कहा जो सेब व् कीवी हिमांचल प्रदेश में ज्यादा मात्रा में होते हैं. अब आने वाले समय में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले इसका अच्छा उत्पादन किया जायेगा.
साथ ही भटवाड़ी प्रमुख ने कहा उन्नत कृषि बागवानी में उत्तराखंड सरकार विशेष तव्वजो दे रही हैं. कृषि पर उत्तराखंड निभर्र करता हैं. इसके लिए मै धामी सरकार कि आभार करती हु. फल उत्पादन में हमारा राज्य खूब उन्नति करे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें