सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की दी शुभकामनायें

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.) द्वारा अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा को सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रतीक लगाकर सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।


अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपदवासियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही सशस्त्र झंडा दिवस प्रतीक लगाकर सशस्त्र सेनाओं के बहादूर जवानों की शहादत को याद कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समर्पित भावना से उनके परिवार के कल्याण के लिए झण्डा दिवस सहयोग राशि जमा करने का आग्रह किया गया। अधिकारी अपने- अपने कार्यालयों में झंडा दिवस के अवसर पर झंडा चस्पा करना सुनिश्चित करें तथा अन्य कार्मिकों से भी झंडा चस्पा करवाएं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस शहीदों और देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। सभी देशवासी इस दिन शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं। उन्हांेने बताया कि जिला कलेक्ट्रट सहित जनपद के समस्त कार्यालयों में संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा झण्डा लगाकर सशस्त्र सेनाओं के बहादूर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समर्पित भावना से झण्डा दिवस सहयोग राशि जमा की गई। झंडे की दान राशि एकत्रित कर सैनिक कल्याण में जमा करवाया जाएगा, जिसे शहीदों के आश्रितों को यह राशि पहुंचाई जा सकेगी।

जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी में आयोजित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर केप्टन  डी.एस. बागरी, एडीआईओ भजनी भण्डारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा प्रतीक लगाकर सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !