भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेस ने भाव पूर्ण स्मरण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए 

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : बुधबार को  भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतीय संविधान के जनक डा. भीमराव राम  आम्बेडकर  की 67वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनों ने बाबा सहाब को भाव पूर्ण स्मरण कर उनके दिव्य चित्र पर

पुष्पांजली अर्पित की।
एक गोष्टी के माध्यम से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार के नेतृव मेंन सभी उपस्थिति कांग्रेसजनों का पार्टी कार्यालय में अभिनन्दन कर बाब सहाब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
 गोष्टी में मुख्य वक्ता जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरारीलाल खंडवाल ने आम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "आज भारत में विधि के समक्ष समता है तो वह बाबा सहाब की ही देन है"
  पार्टी के वरिष्ट नेता प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा "भारतीय संविधान के जनक डा. भीमराव आम्बेडकर जी का बनाया हुआ कानून आज पूरे देश में लागू है,बाब सहाब ने ही  संविधान में यह व्यवस्था दी कि हम विधि के शासन में है, अंबेडकर जी ने हमें इतना शानदार संविधानदिया है  जिसके अनुच्छेद 12से 35तक में नागरिकों को मूलाधिकार प्रदान किए गए है, तो वही नीति निदेशक तत्वों में नागरिकों को देश के प्रति कर्तव्यों का भी बोधा करवाया गया "
  गोष्टी में भिलंगना के पूर्व प्रमुख और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला ने कहा "बाब सहाब आम्बेडकर जी ने संविधान में ही विधायिका,कार्यपालिका, न्यायपालिका निर्वाचन, पंचायत आदि की कानून व्यवस्था की है "
गोष्टी में वरिष्ट नेता निहाल सिंह नेगी जी,पीसीसी डेलीगेट मुसरफ अली, देवेंद्र नौडियाल, श्रीमती ममता उनियाल, दिनेश पंवार, किशोर मंद्रावल, रतन सिंह राणा, जीत सिंह नेगी, वीरेंद्र ख्वास, वीरेंद्र दत्त, चंद्रशेखर, दलवीर चौहान, दलवीर रागड़, रोशन नौटियाल आदि उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !