महाविद्यालय नई टिहरी में खुला देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र
Team uklive
नई टिहरी : महाविद्यालय नई टिहरी में खुला देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में आयोजित बूट कैंप की सफल समाप्ति के अवसर पर महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की गई l बूट कैंप के दूसरे दिन 19 छात्र-छात्राओं द्वारा उद्यम स्थापना के संदर्भ में अपने आकर्षक विचार निर्णायक मंडल के सम्मुख प्रस्तुत किए गए जिन पर गहनता से चर्चा की गई जिससे आने वाले समय में इन्हें भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के लिए अग्रिम प्रस्तुतीकरण हेतु भेजा जाएगा l कैंप में संस्थान के सलाहकार डॉ विनय नौटियाल ने अपने संबोधन सत्र में छात्र-छात्राओं को उद्यम किस प्रकार प्रारंभ किया जाता है इसमें आने वाली चुनौतियों का समाधान कैसे किया जा सकता है पर अपने विचार प्रस्तुत किये l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि हम स्वयं का उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अनेक हाथों को रोजगार दे सकते हैं l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की देवभूमि उद्यमिता योजना समिति के संयोजक डॉo पीo सीo पैन्यूली ने महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर नेगी का विशेष आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके प्रयासों एवं प्रेरणा से ही यह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हो पाई, इसके साथ ही संस्थान के सलाहकार डॉ विनय नौटियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारीयो हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही उन्होंने समिति की सदस्य तथा मेंटोर डॉक्टर डॉक्टर हेमलता नौटियाल डॉ पुष्पा पवार, डॉ निशांत भट्ट, डॉ एस के कागडीयाल डॉक्टर सोबन कोहली निर्णायक मंडल के सदस्य डॉक्टर मणिकांत साह डॉ आरती खंडूरी श्री प्रवीण कोठियाल सुमन लता श्री अमित चमोली एवं कार्यशाला में प्रतिभा करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को कार्यशाला की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें