राम की लीला का मंचन देखना हैं तो इस समय पहाड़ो पर आये. पहाड़ो में रामलीला का भव्य मंचन देखने को मिलता हैं.

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : इस समय उत्तरकाशी के विभिन्न गाँवों मे भगवान राम की दिव्य लीला का आयोजन किया जा रहा है, पहाड़ी क्षेत्रों मे रामलीला मंचन का अपना अलग ही अंदाज है जिसमे लोग बढ़चढ़ कर भाग लेकर रामकाज मे अपना सहयोग बढ़ाते है। 


आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण  नाल्डकठूड़ क्षेत्र के सारी गांव में ग्रामीणों एवं  रामलीला समिति के स्नेह निमंत्रण पर रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। 



यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। रामलीला में दीप प्रज्वलित कर उन्होंने आज की लीला का शुभारंभ किया, ग्रामीणों एवं आगंतुक अतिथियों के साथ "भरत मिलाप" दृश्य का अवलोकन कर पूर्व विधायक सजवाण  ने सारी गांव के ग्रामीणों को रामचरितमानस में दर्शित रामलीला के सुंदर आयोजन की बधाई दी। 



यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान राम की महिमा का अवलोकन कर लोगों से पुरुषोत्तम भगवान राम की जीवनी से बहुत कुछ सीखने और उसे अपने जीवन मे उतारने की बात कही। रामलीला के उपरांत उन्होंने लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी व ग्रामीणों का हालचाल जानकर सुन्दर रामलीला आयोजन की शुभकामनायें दी । 




इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्म सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकेंद्र थनवान, जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह राणा, धर्मेंद्र राणा,  जब्बर सिंह सजवाण, सुदेश रावत, मनमोहन राणा, दिनेश रावत, अनिल राणा सहित ग्राम प्रधान रामचंद्र थनवाण, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली , सचिव प्रताप सिंह पंवार, राजन राणा,  कुलदीप राणा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान