नागरिक मंच की आम बैठक मे कई प्रस्ताव हुए पास

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : रविवार  को नागरिक मंच की बैठक अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसमति से निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गये ।

 मेडिकल कॉलेज टिहरी हेतु भूमि का चयन ग्राम इणिया निकट भागीरथी पुरम में किया गया, इस पर नागरिक मंच शासन प्रशासन एंव विधायक टिहरी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, साथ ही अनुरोध करता है कि जब तक वहाँ पर भवन निर्माण तथा संसाधनों का विकास होता है तब तक के लिए मेडिकल कॉलेज को अस्थायी रूप से जिला अस्पताल पी०आई०सी० व जी०जी०आई०सी० में सचालित किया जाय जिसका पूर्व में जिलाधिकारी की  टीम द्वारा  सर्वे भी किया गया है.

2. पुर्नवास निदेशालय में टिहरी बाँध विस्थापितों के 259 लगभग मामले ग्रेवांस सेल में लम्बित है जिसे हेतु रिटायर जज की नियुक्ति अविलम्ब की जाय, जिससे विस्थापितो एंव प्रभावितों की समस्याओं का समाधान हो सके इस सम्बन्ध में एक पत्र राज्यपाल  उत्तराखण्ड शासन को लिखा जाय।


. नई टिहरी शहर बाँध विस्थापित शहर होने के कारण यहां के निवासियों के भवनों के आसपास अनुपयोगी भूमि पर निर्माण कार्य किया गया है, उस भूमि को  गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार इन्पैक्ट फी एक्ट के अनुसार वनटाईम सेटलमेंट कर वर्तमान दर पर काबीज को आंवटित किया जाय।


. नई टिहरी डपिंग जोन नही होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड रहा जिस हेतु जिला के अपोजिट छमुड रोड के समीप का क्षेत्र पुस्ता लगकर डंपिग जोन बनाया जा सकता है। इसका प्रपोजल तथा सर्वे पूर्व में भी विभाग द्वारा किया गया था, जिसका बजट लगभग बीस लाख स्वीकृत हुआ ।


बैठक का संचालन जगजीत सिंह नेगी (एडवोकेट) मंत्री ने किया. 

इस अवसर पर चतर सिंह, कर्म सिंह तोपवाल, किशोरी लाल, हरिप्रसाद, गुरुदत्त डोभाल, उमेद सिंह रावत लोकेट), नरोत्तम जखमोला,अब्दुल अतीक, हुक्म सिंह कुटी (एडवोकेट) आदि उपस्थित थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !