जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंदार में पांडव नृत्य शुरू हुआ

Uk live
0

Team uklive


नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंदार में पांडव नृत्य शुरू हुआ। पहले दिन देवी देवताओं के पूजन किया गया। इसके बाद ढोल दमाऊ की थाप पर पांडवों का आह्वान किया गया। पांडवों,ईष्ट घंडियाल, नागराजा और भराड़ी के पश्वाओं ने कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद दिया। ग्राम पंचायत मंदार में प्रत्येक तीन साल में और नौ दिवसीय पांडव नृत्य आयोजित किया जाता है। गांव में सामूहिक रूप से दशकों से चले आ रहे पांडव नृत्य के दौरान ध्याणी मायके आकर अपने मैती देवी देवताओं से खुशी खुशहाली का आशीर्वाद लेते हैं। पांडव नृत्य में दौपदी,अर्जुन,भीम,नकुल, सहदेव,युधिष्ठिर से स्थानीय देवता घंडियाल,नागराजा, भराड़ी आदि देवता के पश्वाओं ने शानदार नृत्य किया। हरीश और केशव दास ने ढोल दमाऊ की थाप पर पांडव लीला का शानदार वर्णन किया। इस मौके पर जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयपाल रावत,उप प्रधान भगवान सिंह राणा,दर्शन सिंह रमोला,शेर सिंह रावत, अब्बल देई देवी, हुकम सिंह,पूरण सिंह बगियाल,कातक सिंह,मदन सिंह,कुंवर सिंह रावत, ध्यान सिंह बगियाल आनंद सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !