महाविद्यालय में स्टार्टअप बूट कैंप का हुआ शुभारंभ
Team uklive
टिहरी : दिनांक 28 दिसंबर 2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से देवभूमि उद्यमिता योजना के दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी टिहरी श्री संदीप कुमार, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ पी सी पैन्यूली, ई डी आई आई के सदस्य मुकुल बेदी तथा सलाहकार डॉ विनय नौटियाल ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर नेगी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं के मध्य देवभूमि उद्यमिता योजना के कार्यों तथा उद्देश्यों से अवगत कराया तथा इसे आत्मनिर्भर बनने में एक महत्वपूर्ण पहल बताया l इसके पश्चात मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी टिहरी ने उत्तराखंड में स्वरोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा तथा अपील की अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपरोक्त योजना का लाभ उठाएं, कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉक्टर विनय नौटियाल ने छात्र-छात्राओं के समक्ष उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया जिनमें वे अपने प्रगतिशील विचारों को रखकर कुछ अभिनव प्रयोग कर सकते हैं, इसके पश्चात श्री मुकुल बेदी ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया जिसमे बिजनेस मॉडल कैनवस बनाए गए छात्र-छात्राओं के मध्य 15 समूह बनाए गए तथा उन्हें उधमिता से संबंधित असाइनमेंट दिए गए और अनेक माध्यमों से इस बूट कैंप को रोचक बनाने का प्रयास किया गया l प्रथम दिन के कार्य की समाप्ति पर समिति के नोडल अधिकारी ने उप जिलाधिकारी टिहरी, मुख्य वक्ताओं तथा समस्त प्रतिभागियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका तथा उद्यमिता योजना की मेंटोर डॉक्टर हेमलता बिष्ट द्वारा किया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी तथा समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें