शैक्षिक नवाचारी संवाद की राज्य स्तरीय कार्यशाला संपन्न

Uk live
0

Team uklive



टिहरी : प्रारम्भिक शिक्षा की बेहतरी को प्रयासरत स्वैच्छिक, स्वंयसेवी एवं स्वप्रेरित शिक्षकों के शैक्षिक समूह  उत्तराखंड राज्य टीम शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा  राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि निदेशक अकादमिक, शोध एवं  प्रशिक्षण श्रीमती बंदना गर्ब्याल द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने टीम द्वारा बच्चों के हित में दैनिक सामग्री प्रसारण, ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण, प्रश्न पत्र निर्माण, शिक्षक प्रोत्साहन आदि अनेक कार्यों की प्रशंसा की।

टीम मोटीवेटर /मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया के युग में  शैक्षिक समूह की आवश्यकता, अनिवार्यता पर बल  देते हुए  टीम शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

 कार्यशाला का संचालन करते हुए टीम कोर्डिनेटर शंकर सिंह अधिकारी ने सभी जनपदों की टीमों से अधिकाधिक छात्र हित में कार्य करने हेतु सहयोग करने को कहा।

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रारंभिक शिक्षा की बेहतरी के लिए उल्लेखनीय कार्यों व नवाचारी शिक्षण कर रहे विभिन्न जनपदों के 40 शिक्षकों /शिक्षिकाओं को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीमैट अपर निदेशक ए0के0 नौडियाल ने अधिकाधिक शिक्षकों से अपने नवाचारों को अधिक से अधिक साझा करने को कहा। सीमैट  के डाoमदन मोहन उनियाल, डाo मोहन बिष्ट, डाo विनोद ध्यानी ने नवाचार  की आवश्यकता, विद्यालय प्रबंधन, स्कूल सेफ्टी , पोर्टल, सहित कई विभागीय बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।

टिहरी से इस उन्नयन गोष्ठी में  हाईस्कूल ल्वेदन कसमोली की विज्ञान अध्यापिका , राज्य योग टीम प्रभारी मंजू बहुगुणा ,जूनियर विद्यालय की प्रकाशी सेमवाल, प्राथमिक विद्यालय की उषा त्रिवेदी, सरोजनी रावत और सरोजबाला को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !