ग्राम पंचायत लिखवार गांव में ग्रामीणों ने बटुक भैरव नागराजा मंदिर में खुशहाली को लेकर की पूजा अर्चना

Uk live
0

Team uklive


टिहरी :  भैरव अष्टमी के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत लिखवार गांव में ग्रामीणों ने बटुक भैरव नागराजा मंदिर में गांव की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए सुंदर काण्ड पाठ,भैरव स्त्रोत्र पाठ व गांव की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए।इस अवसर पर इष्ट कुल देवता के मंदिर में ग्रामीणों ने मत्था टेककर इष्ट देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया।गांव की रिद्धि सिद्धि हेतु इष्ट कुल देवता से   प्रार्थना की गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि गांव के लोगो के सहयोग से प्रतिवर्ष भैरव अष्टमी पर इस तरह के पूजा पाठ होते हैं,ग्राम प्रधान ने सभी को भैरव अष्टमी की शुभकामनाएं दी व भैरव नाथ से सदैव सुख समृद्धि व खुशहाली बनाए रखने की कामना की।इस दौरान भुवन चन्द्र पैन्यूली,दिवाकर प्रसाद पैन्यूली ने सुंदर काण्ड व भैरव स्तोत्र, काल भैरव स्त्रोत्र आदि पाठ किए।उनके साथ प्रदीप पैन्यूली,कमलेश्वर पैन्यूली ने भी पाठ किया।इस दौरान शैलेंद्र प्रसाद,आशा राम पैन्यूली,महेश पैन्यूली,राजेश,के अलावा बिछना देवी,पूनम,संगीता,पूजा,लक्ष्मी,

मधु,रेखा,राजेश्वरी, राजकुमारी,सरिता,बबीता,

चंद्रकला, भामा,प्रभा,मीरा,सुंदरी,सुमित्रा,

निर्मला,महेंद्रा,विनय लक्ष्मी,हिमा,गीता,रीना,रंजना,

सीमा,संतोषी,आदि महिलाए मौजूद रही,आरती के बाद सभी मौजूद श्रदालुओ को प्रसाद वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !