उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों हेतु महाविद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला

Team uklive


  टिहरी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी  में NEP 20-20 के पाठ्यक्रम के संदर्भ में उत्तराखंड  मुक्त विश्वविद्यालय के  अध्ययन केंद्र  द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर ओ.पी. एस नेगी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी अध्ययन केंद्रीय समन्वयक प्रोफेसर डी.पी.एस.भंडारी  ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया l अपने स्वागत संबोधन में प्रोफेसर भंडारी ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओ.पी.एस. नेगी कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ जी एस रावत तथा कार्यशाला में उपस्थित मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि विगत 6 वर्षों से यह अध्ययन केंद्र विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को सुगमता के साथ छात्रों को उपलब्ध करवाने के साथ-साथ नकल विहीन एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं


 सफलतापूर्वक संपन्न करता आ रहा है संबोधन में डॉ पी.सी.पैन्यूली ने कहा कि विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने से नौकरी पेशा तथा दूर दराज के छात्रों को अपनी शिक्षा पूर्ण करने में यह विश्वविद्यालय मिल का पत्थर साबित हो रहा है उन्होंने कुलपति महोदय से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन केंद्र के छात्रों हेतु जो ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाती हैं उन्हें ऑनलाइन मोड में संचालित करने का भी प्रावधान किया जाए जिससे अधिक छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे l मुख्य वक्ता डॉ. जी.एस. रावत ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में वर्तमान में लगभग 100000 छात्र पंजीकृत हैं जिनकी परीक्षाएं, परिणाम एवं दीक्षांत समारोह समय पर करवा कर ससमय उपाधियां छात्रों को प्रदान की जाती हैं, यह सभी गतिविधियां समय पर करवाने से छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है l  कुलपति महोदय ने अपने संबोधन में कहां की छात्रों की सुविधाओं हेतु आगामी समय में ऑनलाइन मोड में भी कक्षाओं के  संचालन की व्यवस्था अध्ययन केन्द्रो  पर की जाएगी साथ उन्होंने कहा कि यदि  छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अध्ययन सामग्री डाउनलोड करता है तो उसे फीस में भी छूट प्रदान की जाएगी,अध्ययन केंद्र पूर्व की भांति नकल विहीन  एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें,आगामी फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में शीतकालीन एवं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं  विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ की जा रही है जिनकी छात्र-छात्राएं अपने  मनोयोग से तैयारी करते रहें l उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अध्ययन केंद्र के समन्वयक को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की कि वे आने वाले समय में इसी प्रकार से अध्ययन केंद्र की गतिविधियों का संचालन करते रहें l महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर नेगी ने कुलपति महोदय का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आपकी आशाओं की अनुरूप अध्ययन केंद्र कार्य करता रहेगा l  अध्ययन केंद्र के सह समन्वयक डॉ.डी. एस.तोपवाल  ने सभी अतिथियों, प्राचार्य महोदय, अध्ययन केंद्र के समन्वयक, सभागार में उपस्थित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारीयो तथा  छात्र-छात्राओं का इस कार्यशाला के  सफलतापूर्वक संपादन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान