उत्तर द्वारिका की यात्रा के साथ नागराजा भगवान पूजा अर्चना सम्पन्न"

Uk live
0

 डी पी उनियाल गजा 


    टिहरी : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नैचोली गांव में नागराजा भगवान पूजा अर्चना हवनयज्ञ का समापन उत्तर द्वारिका कहे जाने वाले सेम मुखेम नागराजा भगवान मंदिर की यात्रा करने के साथ सम्पन्न हुई। धार अकरिया पट्टी के नैचोली गांव में कीर्ति मणी उनियाल, दिनेश प्रसाद उनियाल, सुंदरलाल,भगवता प्रसाद उनियाल,कुशला नंद, दर्शन लाल , टीकाराम,जयानंद, धनीराम, अनंतराम,बालकराम , कृष्ण प्रसाद , श्रीमती चंद्रादेवी के द्वारा गांव में नागराजा भगवान की पूजा अर्चना हवनयज्ञ का कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित किया गया है, 6दिवसीय पूजा का समापन उत्तर द्वारिका कहे जाने वाले सेम नागराजा भगवान मंदिर की यात्रा के साथ सम्पन्न हुई। मान्यता है कि द्वारिका धीश श्रीकृष्ण नागराजा भगवान के रूप में यहां पर विराजमान हैं उनके दर्शन करने पर ही मन्नतें पूरी होती हैं।सेम नागराजा भगवान मंदिर में सैकड़ों भक्त हर दिन मत्था टेकने आते हैं यहां पहुंचने के लिए प्रतापनगर को जोड़ने वाले प्रसिद्ध डोबरा चांठी पुल से होते हुए सौड नामक स्थान तक ही वाहन द्वारा पहुंचा जा सकता है उसके बाद लगभग 3किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़ने पर भगवान सेम नागराजा के दर्शन किए जाते हैं। उत्तराखंड के पांचवें धाम के नाम से सेम नागराजा धाम जाना जाता है ,नैचोली में पंडित सुधीर बहुगुणा, पंडित बृज प्रफुल्ल बडोनी ने पूजा अर्चना कराई है।जबकि सेम मुखेम मंदिर में  रावल योगेन्द्र सेमवाल, रुपेन्द्र सेमवाल सुनील भट्ट, गोविंद भट्ट ने नागराजा भगवान की पूजा करवाई है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !