मूल निवास भू कानून को लेकर हुई बैठक, 05 फरवरी को भरेंगे हुंकार
Team uklive
नई टिहरी : शनिवार को मिलन केंद्र बौराड़ी मे शसक्त भू कानून एवं मूल निवास लागू करवाने को लेकर मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई.
बैठक मे कई प्रबुद्ध लोगो ने आगामी रणनीति को लेकर अपने विचार ब्यक्त किये.
बैठक मे तय किया गया कि 5 फरवरी 2024 को नई टिहरी मुख्यालय पर मूल निवास एवं सशक्त भू कानून की मांग को लेकर "मूल निवास,भू-कानून संघर्ष समिति" के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा।
राष्ट्रीय वैक्टर जनहित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम
डेंगू बुखार एक कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है और जो लोग दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाते हैं उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का काफी अधिक जोखिम होता है। डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, शरीर पर दाने, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव और सदमा होता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है।
डेंगू बुखार के कारण
डेंगू बुखार चार निकट संबंधी डेंगू विषाणुओं में से किसी एक के कारण होता है। ये विषाणु उन विषाणुओं से संबंधित हैं जो वेस्ट नाइल संक्रमण और पीत ज्वर का कारण बनते हैं।
संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने से आपको डेंगू बुखार नहीं हो सकता; इसके बजाय, डेंगू बुखार मच्छर के काटने से फैलता है। जब संक्रमित मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उस व्यक्ति के रक्तप्रवाह में प्रवेश कर जाता है और संक्रमण का कारण बनता है।
डेंगू से ठीक होने के बाद, आपको संक्रमित करने वाले वायरस के प्रति दीर्घकालिक प्रतिरक्षा होती है - लेकिन अन्य तीन डेंगू बुखार वायरस प्रकारों के लिए नहीं। इसका मतलब है कि आप भविष्य में अन्य तीन वायरस प्रकारों में से किसी एक से फिर से संक्रमित हो सकते हैं। अगर आपको दूसरी, तीसरी या बार डेंगू बुखार होता है तो गंभीर डेंगू बुखार होने का खतरा बढ़ जाता है।
डेंगू बुखार के लक्षण
डेंगू के लक्षण, जो आमतौर पर संक्रमण के चार से छह दिन बाद शुरू होते हैं और 10 दिनों तक रहते हैं, इसमें शामिल हो सकते हैं:
अचानक तेज (105 डिग्री)
गंभीर सिरदर्द
आँखों के पीछे दर्द
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, जी मिचलाना, उल्टी आना, त्वचा पर लाल चकत्ते, जो बुखार आने के दो से पांच दिन बाद दिखाई देते हैं
हल्का रक्तस्राव (जैसे नाक से खून बहना, मसूड़ों से खून आना, या आसान चोट लगना)
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा जनहीत में जारी
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी
टिहरी गढ़वाल।
मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल।
बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट जी ने की एवं संचालन राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने किया।
बैठक मे वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट, ब्यापार मण्डल टिहरी अध्यक्ष ज्योति डोभाल, उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार, राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, सीताराम भट्ट, विक्रम बिष्ट, नागरिक मंच अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल, राज्य आंदोलनकारी मंच अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह तोपवाल, राज्य आंदोलनकारी विक्रम कठैत, पुरुषोत्तम पंत, संतोष कुमार, छात्र नेता राहुल बुटोला, कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, आदित्य नेगी, पर्वत कुमाई, बचनी तोपवाल, युवी शाह,दीपक सिंह, राजेंद्र चमोली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें