कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में ध्वजारोहण, मिष्ठान वितरण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Team uklive


टिहरी : आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई ।


कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान के साथ मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।


 उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हम सब लोग आज खुले आसमान मैं तिरंगे के नीचे गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं उन्होंने कहा हम इस अवसर पर उन वीर शहीदों को नमन और वंदन करते हैं जिन्होंने हमारे आज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया आज का यह दिन उन संविधान निर्माताओं को भी स्मरण करने का है जिन्होंने 2 साल 11 माह 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद हमें विश्व का सबसे खूबसूरत संविधान दिया जिसकी बदौलत हम सब लोग देश की एकता और अखंडता को बनाए हुए हैं। 


प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि आज हम गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ संपूर्ण राष्ट्र में हरसोलास के साथ मना रहे हैं इस दिन के लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बहुत लंबा संघर्ष किया है कि हम सबको हमेशा स्मरण करना चाहिए ।


शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार और महिला कांग्रेस के अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि आज समाज में बहुत फिरका प्रस्त ताकते आजादी के उन महानायकों के योगदान को भूलाने का काम कर रहे हैं लेकिन आने वाली पीढ़ी को इस बात को हमेशा स्मरण करना चाहिए कि हिंदुस्तान की आजादी में स्वतंत्रता के महान नायकों का अमूल्य योगदान है जिसे सदा सदा के लिए याद किया जाना चाहिए।



उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष  आशा रावत मीना शाह, अनीता रावत, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली पीसीसी सदस्य मुरारीलाल खंडवाल देवेंद्र नौटियाल  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल एडवोकेट सोहन सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष खुशी लाल, संतोष आर्या पुरुषोत्तम पंत वीरेंद्र दत्त , सुंदरलाल लक्ष्मण सोनी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान