टिहरी टाईगर्स का अंडर 19 क्रिकेट चेंपियनशिप पर कब्जा, फाईनल मुकाबले में टिहरी यॉर्कशायर को 22 रनो से शिकस्त दी

Team uklive


टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही  'अंडर 19 क्रिकेट चैम्पियनशिप' मे "टिहरी टाईगर्स ने टिहरी यॉर्कशायर को 21 रनो से हराया, टिहरी टाईगर्स के कप्तान हिमांशु विश्वकर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया !

पहले बल्लेबाज़ी करते हुये टिहरी टाईगर्स ने निर्धारित ऑवर्स में  122 रन बनायें,जिसमे अमन ने 34 व अखिल ने 21 रन की पारी खेली ! टिहरी यॉर्कशायर की और से अनमोल व अनिरुध  ने दो-दो  विकेट चटकाये !

123 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुये टिहरी यॉर्कशायर ने  अनमोल के 33 व शशांक ने 25 रनो का योगदान दिया, उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गये , और पूरी टीम 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन पर ढ़ेर हो गई ! टिहरी टाईगर्स के हिमांशु ने चार व अमन ने तीन विकेट झटके.. 

इस अवसर मुख्य अतिथी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वरिष्ठ नेता मुशर्रफ अली ने दोनो टीमो को ट्रॉफी भेंट की उन्होने कहा कि क्रिकेट में प्रतिस्प्रदा बढ़ती जा रही है , जिससे स्थानीय युवायों के खेल का स्तर बढ़ा है ! उन्होने दोनो टीमो को शुभकामनायें दी !

टिहरी टाईगर्स के कप्तान हिमांशु विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया ! प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन व एकमात्र शतक लगाने वाले अमन खण्डवाल को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया !

इस अवसर पर  डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी अम्पायर नवजीत  व नकुल, स्कोरर दीपक व  स्वरणिम रहे साथ ही आयोजक समिती के आदित्या कांडियाल, पारस नेगी, अक्षत,अमित, वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख, सौरभ नेगी, कुलदीप आदि उपस्थित थे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान