संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिव्यांगजन शिविर दो मार्च को थत्यूड़ में: सुशील बहुगुणा

चित्र
  Team uklive नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ मुख्यालय में दो मार्च को ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी की पहल पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि शिविर में एडिप योजना के तहत दिव्यांग पुनर्वास कल्याण केंद्र नई टिहरी की ओर से दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। जिसमे कान की मशीन, व्हीलचेयर, छड़ी, चश्मा आदि शामिल है। बताया शिविर दो मार्च को सुबह 10.30 बजे से ब्लॉक सभागार थत्यूड़ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जौनपुर क्षेत्र के दिव्यांगजनों से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर एडिप का लाभ उठाने की अपील की है। अपना आधार कार्ड, यूडीआई कार्ड की छायाप्रति एक फ़ोटो पोस्टकार्ड साइज आय प्रमाण साथ लेने को कहा है।

जिला चिकित्सालय बौराड़ी में पी०पी०पी० मोड़ से हटने के बाद पहला सफल सिजेरियन प्रसव-डॉ राय

चित्र
Team uklive टिहरी : सीएमएस जिला जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ अमित राय ने बताया कि चिकित्सालय के प्रयासों ने एक नई मील का पत्थर रखा है, जब गर्भवती महिला  बसंती देवी का सफल सिजेरियन प्रसव किया गया। इस सफलता के पीछे टीम के सदस्यों में डॉ. प्रियंका नेगी, डॉ. पूर्वी भट्ट, और डॉ. नेहा चौहान शामिल है, टीम ने अपने विशेषज्ञात्मक दक्षता के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य को संभाला। इस सफलता के साथ, मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखा जा सकता है। इस अद्भुत क्षण को समय-समय पर जिला चिकित्सालय के निरंतर प्रयासों का परिणाम माना जाता है। उन्होंने बताया कि हम उन सभी महिलाओं को प्रेरित करते हैं जो गर्भवती हैं और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से स्वस्थ जीवन की शुरुआत करना चाहती हैं। जिला चिकित्सालय बौराड़ी अपने प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़कर ऐसे समाज के लिए एक स्थायी साथी के रूप में निरंतर प्रयास करता रहेगा।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (न सेमीनार) में आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में  आज दिनांक 29 फरवरी2024 को युकॉस्ट देहरादून के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का सुभारंभ प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी जी, कार्यक्रम के संयोजक डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, संयोजक आई पी आर प्रकोष्ठ, कैरियर काउंसिलिंग समिति एवं विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग एवं डॉ वी पी सेमवाल, संयोजक शोध एवं अनुसंधान समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती खंडूरी द्वारा किया गया। संगोष्ठी के प्रथम दिवस डॉ हेमलता बिष्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर,वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे विस्तृत रूप से बताया गया, द्वितीय सत्र में डॉ हरिंदर सिंह बिष्ट,निदेशक आई आई पी, सी एस आई आर देहरादून द्वारा अपने व्याख्यान में वर्तमान में हरित ईंधन, पेट्रोकेमिकल रसायनों के पेटेंट के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्या की गई। तृतीय सत्र में डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली द्वारा भौगोलिक संकेतांक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वर्तमान में Geographical indicator के द्वारा स्थानीय उत्पादों को वै

दीर्घकालिक विजन के साथ प्रस्तुत बजट 2024: राजेश्वर पैन्यूली

चित्र
Team uklive उत्तराखंड : बजट में बहुत खूबसूरती से दीर्घकालिक योजनाओं के साथ साथ तात्कालिक आवश्यकता का भी ध्यान रखा गया है | देखते ही देखते धामी सरकार ने बजट को 40-50 हजार करोड़  से  सीधे 89-90 हजार करोड़ तक पहुँच दिया जो की खुद में यह दिखाता है कि  उत्तराखंड में कितनी संभावना है और कैसे एक कुशल नेत्रत्व सभावनाओं को वास्तविक जामा पहना सकता है  बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक   राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि इस बजट में स्कूल के बच्चों की मदद से लेकर स्वरोजगार, आवागमन की सुरक्षित व्यवस्था चाहे वह पुल हो ट्रॉली हो या फिर क्रैश बैरियर का मुद्दा बजट में सभी को पूरा सपोर्ट दिया गया है |   ग्राम पंचायतो के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों का भी ख्याल रखा गया है और दुनिया भर से आने वाले यात्रियों के लिए देव भूमि की यात्रा सुगम बनाने की बात की गई है |     पिछले बजट मे पूंजीगत व्यय 24.66 की तुलना में अब 33.42 हजार करोड़  तक होगा ये खुद में दिखता है की अब आधारभूत सुविधायें  बढ़ाई जायेंगी जिससे की उत्तरखंड में मार्गों में निवेश बढ़ेगा ।  वैसे भी डिस्टिनेशन उत्तराखंड मे 3.50 लाख करोड़ का एम.ओ.यू  पहले ही हो चुक

जिला प्रशासन के कदम सुरक्षित सड़कों की दिशा में

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए कदमों का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार करना था। निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देशों के माध्यम से उन्होंने जनता की सुरक्षा और कल्याण के प्रति जिला प्रशासन का संकल्प दिखाया है: 1. सड़कों की सुरक्षा :    उन्होंने सभी सड़कों पर आरओडब्लू के अंदर लगे होटल और अन्य अवरोधक संकेतकों/बोर्ड को हटाने का निर्देश दिया है।  2 . क्रैश बैरियर्स का ऑडिट :    हाल ही में लगे सभी क्रैश बैरियर का सुरक्षा की दृष्टि से थर्ड पार्टी द्वारा ऑडिट करवाया जाएगा।  3.निर्माण कार्य के बाद अवशेष सामग्री को सड़कों से हटाना:     सड़क पर होने वाले किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के बाद अवशेष रूप से बचने वाली बजरी, रोड़ी, गिट्टी व मिट्टी को हटाया जाएगा।  4.मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन पर कार्रवाई:      मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन करने वालों पर प्रभावी चालानी कार्यवाही की जाएगी।  बैठक में उपस्थित अधिकारियों में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एडीएम केके मिश्र, ए

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में समाजशास्त्र विभाग ने विभागीय परिषद का गठन कर, किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन......

चित्र
  Team uklive    टिहरी : बुधबार को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में  समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  विभागीय परिषद के अंतर्गत अध्यक्ष पद पर आरती रावत बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष- अंजू बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर, सचिव- शीतल बी. ए. तृतीय वर्ष , सह सचिव- संध्या रावत बी. ए.  तृतीय वर्ष, कोषाध्यक्ष- दीपिका शाह बी. ए. तृतीय वर्ष , कक्षा प्रतिनिधि- मनोज कुमार बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर,  मीनू बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर, ऋषिका  बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर, पुनीत कुमार तृतीय वर्ष, अर्चना सजवाण तृतीय वर्ष  को छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित किया गया।   छात्रों में अकादमिक कौशलों में वृद्धि तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिताएं प्रत्येक  वर्ष आयोजित की जाती हैं।   कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रीश कुमार (भूगोल  विभाग )ने की।   समाजशास्त्र  विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग किया।   भाषण प्रतियोगिता का विषय "ग्रामीण

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में भूगोल विभाग ने विभागीय परिषद का गठन कर, किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

चित्र
  Team uklive   टिहरी : बुधबार को  राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में  भूगोल विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  विभागीय परिषद के अंतर्गत अध्यक्ष पद पर दीपा छेत्री, उपाध्यक्ष- प्रियांशु,  सचिव-  निशा चौहान, सह सचिव- तनिष्क रावत , कोषाध्यक्ष- सिमरन नौटियाल  , कक्षा प्रतिनिधि- मनोज कुमार  और निशा चौहान बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर, उज्ज्वल  नौटियाल और शिवानी बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर, अमृता रावत और संदीप वर्मा तृतीय वर्ष  को छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित किया गया।   छात्रों में अकादमिक कौशलों में वृद्धि तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिताएं प्रत्येक  वर्ष आयोजित की जाती हैं।   कार्यक्रम का निर्देशन तथा अध्यक्षता डॉ ब्रीश कुमार (विभागाध्यक्ष भूगोल/ प्रभारी प्राचार्य) ने की। जिसमे भूगोल विषय के विभिन छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग किया।   भाषण प्रतियोगिता का विषय "समान नागरिक संहिता के भारतीय संस्कृति पर प्रभाव एवम उपयोगिता " अथवा "उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के उपाय" रहे।     भाषण प्रत

13 साल बाद कोटी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, उपनल टीम ने 24 रन से मारी बाजी

चित्र
Team uklive   टिहरी : 13 साल बाद कोटी में  क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.  कोटी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कोटी कॉलोनी में  THDC  के सौजन्य से मैदान तैयार किया गया है जिसमे 13 साल पहले आईपीएल , रणजी खेले खिलाड़ी भी यहाँ खेल चुके है.  क्रिकेट मैच का उद्घाटन THDC के अधिशासी निदेशक LP जोशी एवं महाप्रबंधक डॉ AN त्रिपाठी जी ने किया.  क्रिकेट मैच बिग बॉडर और उपनल क्लब के बीच खेला गया.  बिग बॉडर ने टॉस जीत कर फील्डिंग ली.  उपनल की टीम से सबसे अधिक रन बीरेन्द्र ने 37, राहुल ने 24 रन  बनाये.  बिग बॉडर के बॉलर प्रशांत ने 3 ओवर में 2 विकिट लिये और उपनल को 136 रन पर रोका.  सेकेण्ड  पारी में 109 रन पर सिमटी बिग बॉडर की टीम,  उपनल के हिमांशु ने 4 विकिट लिये.   कॉमेंट्री बी पी एस रावत ने की.  आयोजक मंडली में संयोजक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष मनोज रावत, सचिव मनीष रावत, बोट यूनियन अध्यक्ष बीरू नेगी, सचिव गबर पंवार, व्यापार मंडल सचिव गोपाल रतूड़ी , कानूनी सलाहकार शांति प्रसाद भट्ट, अमित राणा, नरेंद्र रावत, दिनेश , सुरेंदर , प्रदीप, आशिष, प्रवीण, जितेंद, प्रमोद, अनूप, कवल, अंकित, रा

धामी सरकार का बजट जनता को गुमराह करने वाला है: राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा की तथाकथित डबल इंजन की सरकार के बजट में दूरदर्शिता का अभाव है बेरोजगार नौजवानों के साथ रोजगार के नाम पर फिर छलावा किया गया है, नौकरी को लेकर कुछ नहीं है बजट में सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी की गई है जो कि कागजी बातें हैं। बजट का आकार जरूर 89 हजार करोड़ कर दिया है लेकिन मूलभूत आवश्यकताओं से बहुत दूर है।  खेती सुरक्षा, मानव-वन्यजीव संघर्ष, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, स्कूली शिक्षा एवं अवस्थापना विकास के कोई ठोस कार्य योजना बजट में नहीं दिखाई दी।  बढ़ती हुई महंगाई के दौर में विधवा,विकलांग,बृद्धा असहाय, लोगों की पेंशन को बढ़ाकर ₹3000 किया जाना चाहिए था.  वर्ष 2016-17 में गौरा देवी कन्या धन योजना से वंचित रह गई बेटियों के लिए भी इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया.  बजट में कहीं दूर तक भी सरकार की दूरदर्शिता नहीं दिखाई दे रही है नॉन प्लान को ज्यादा महत्व दिया गया है कुल मिलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है कहा जा सकता है कि बजट मात्र आंकड़ों की बाजीगरी है।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा देहरादून में चलाया गया फूड सैम्पलिंग एवम् ग्राहक जागरूकता अभियान

चित्र
  Team uklive देहरादून : सभी नागरिकों को सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जाने एवं खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूकता  हेतु FDA देहरादून  मोबाइल ऐप की सहायता से ग्राहक जागरूकता एवं सैंपल अभियान चलाया गया है जिला आभिहित अधिकारी फ़ूड सेफ्टी देहरादून पी सी जोशी द्वारा बताया है कि विभाग द्वारा  खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग एवम् ग्राहक जागरुकता हेतु विशेष अभियान चालाया जा रहा है मोबाइल लैब में दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री मिल्क प्रॉडक्ट्स ऑयल मसाला मिठाइयां आदि की मोबाइल में फ़ूड  ऐनालिस्ट डॉ शिल्पी द्वारा जाँच की गई जिसमें मिल्क प्रॉडक्ट्स  के तीन नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं खाद्य कारोबारियों को भी खाद्य सुरक्षा के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है और स्कूल कॉलेज में भी खाद्य सुरक्षा के बारे में एवम् मिलावट  की जाँच के बारे में मोबाइल लैब की सहायता से जागरूक किया जा रहा है.  सैंपलिंग करवाई में सीनियर फूड सेफ़्टी ऑफ़िसर रमेश सिंह जिला आभिहित आधिकारी पी सी जोशी एवम् फूड ऐनालिस्ट डॉ शिल्पी थे  यह अभियान  स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश को कुमार एवं अपर आयुक

यहां वन बीट अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा  टनकपुर : तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाली टनकपुर की शारदा रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बीट अधिकारी हरीश चंद जोशी की मौत गोली लगने की वजह से हुई है। इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि वन कर्मी का शव उनके सरकारी आवास से बरामद हुआ है। गोली कैसे चली इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम वनकर्मी की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।  घटना टनकपुर थाना क्षेत्र की है.  मृतक वनकर्मी नैनीताल जिले के चोरगलिया का रहने वाला था। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.   जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी वन क्षेत्र के कलोनिया चौकी में तैनात वन बीट अधिकारी 35 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी का शव 27 फरवरी की सुबह कलोनिया स्थित उनके सरकारी आवास में मिला।  हरीश चंद्र जोशी की अप्रैल में शादी होनी थी।  विभागीय अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से उनकी मौत हुई है हालांकि गोली उन्होंने खुद चलाई

चमोली से फरार अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान देवप्रयाग में किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : चमोली से फरार अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान देवप्रयाग में गिरफ्तार किया है.  मंगलवार को वन आरक्षी आनंद सिंह रावत ने कोतवाली जोशीमठ पर आकर सूचना दी कि बाल अभिचारी फुर्वा लामा पुत्र कर्मा लामा निवासी  पोस्ट ऑफिस सिमीकोट जिला हमला आंचल कनीली नेपाल जिसे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चमोली से पौड़ी न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु लाया जा रहा था जो कि आज सुबह के समय उनकी अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसको थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर  दौराने चैकिंग उक्त नेपाली पूर्वा उर्फ फुलवा को पकड़ लिया गया है । अग्रिम कार्यवाही जारी है।   

स्वास्थ्य बिभाग ने ब्यापार मण्डल के साथ किया तम्बाकू निषेध पर कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : मंगलवार को स्वास्थ्य बिभाग की ओर से टिहरी ब्यापार मण्डल एवं बौराड़ी ब्यापार मण्डल के साथ राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ रीना ने बताया कि आज के बच्चे नशे की गिरफ्त मे आते जा रहे हैं जिससे भावी पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा है.  उन्होंने तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि नशीली वस्तुओ के बढ़ते सेवन पर चिंता ब्यक्त करते हुए ब्यापारियों को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया.उन्होंने कहा सरकार द्वारा इन उत्पादों को लाइसेंस की परिधि मे लाया जा रहा है जिससे हर कोई तम्बाकू, गुटखा नहीं बेच पायेगा.  उन्होंने कहा कि तम्बाकू बनाने मे सात हजार हार्म फुल केमिकल का प्रयोग किया जाता है जो हमारे शरीर को डैमेज करते है.  आज टीवी, कैंसर, हार्टटैक जैसी बीमारी का कारण ये चीजे हैं  उन्होंने ब्यापार मण्डल से भी सहयोग करने की अपील की.  ब्यापार मण्डल के जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल ने कहा कि पहले हमे स्वयं इसको रोकने के प्रयास करने चाहिए तभी प्रशासन भी इसको रोकने मे सक्षम होगा.  टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्

धामी सरकार का बजट आम आदमी की आवश्यकता पर केंद्रित : सुशील बहुगुणा

चित्र
Team uklive देहरादून / टिहरी : धामी सरकार का24-25 का बजट ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए प्रयास किए गया है जिसके तहत प्रत्येक जिले में नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन से लेकर खेल स्टेडियम सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की बात कही गई है। बजट में युवाओं हेतु  स्वरोजगार केन्द्रों की स्थापना उदीयमान खिलाड़ी को छात्रवृत्ति के तहत 10 करोड़ के साथ प्रशिक्षण शिविर हेतु प्राविधान किया गया है।  रॉड्स अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता सुशील बहुगुणा ने धामी सरकार के बजट सत्र को लेकर कहा कि कहा कि नारी शक्ति हेतु नंदा गौरा योजना से लेकर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना,मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना,मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना ,गंगा गाय महिला डेरी विकास योजना तथा  बच्चों हेतु मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अन्तर्गत अधिक बजट का प्राविधान किया गया है। कुल मिलाकर धामी सरकार का बजट आम आदमी की आवश्यकता पर केंद्रित है।

13 साल बाद फिर से कोटी में होंगे क्रिकेट मैच

चित्र
  Team uklive टिहरी :13 साल बाद फिर से कोटी में  क्रिकेट मैच होने जा रहा है.   कोटी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कोटी कॉलोनी में 13 साल बाद THDC के सौजन्य से मैदान तैयार किया गया है जिसमे 13 साल पहले आईपीएल , रणजी खेले खिलाड़ी भी यहाँ खेल चुके है.   पंवार ने बताया कि अभी  तक 26 टीम आ चुकी है.  मैच का उदघाटन THDC के अधिशासी निदेशक  एल पी जोशी,  डॉ  ऐ एन त्रिपाठी  महा प्रवन्धक THDC  द्वारा 28 फरवरी को 10 बजे रंगा रंग कार्यक्रम व बैंड की थाप से शुरू होगा. बताया कि कार्यक्रम में टिहरी शहर के पुराने रिटायर खिलाड़ियों को बुला कर सम्मान एवं  बोटिंग फ्री किया जाएगा. THDC के निदेशक  जोशी जी ने बताया कि मैदान को अब विकसित कर अंतर्राष्ट्रीय  स्तर का बनाया जायेगा. खेल खेलने से युवाओं को नशे से दूर किया जा सकता है, और आज क्रिकेट की बड़ी संभावना है  संयोजक कुलदीप सिंह पंवार,अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा कि मैच इंटर नेशनल नियमों के  पालन अनुसार होंगे  अम्पायर आदि सभी देहरादून से होंगे,  साथ ही एक दिन में दो मैच होंगे .  पहली पारी 10 बजे सुबह, दूसरी पारी 2 बजे से होगी , उद्धघाटन

किसी भी बच्चे को किसी भी कारण से सरकारी स्कूल में दाखिले से मना करना प्रधानाचार्य या शिक्षकों को पड़ेगा भारी

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य में किसी भी बच्चे को किसी भी कारण से सरकारी स्कूल में दाखिले से मना करने वाले प्रधानाचार्य या शिक्षकों के खिलाफ प्रथम दृष्टया कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  सीएस ने सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य में दस्तावेजों के अभाव में कोई भी सरकारी स्कूल किसी भी जरूरतमंद बच्चे को मना नही कर सकता है। मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने अपर सचिव शिक्षा  रंजना राजगुरू को तत्काल प्रभाव से  इस सम्बन्ध में  सभी सरकारी स्कूलों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।   देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में भिक्षावृति को खत्म करने तथा उनके पुर्नवास हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट पर तत्काल कार्य आरम्भ करने के भी दिये  निर्देश मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य में किसी भी बच्चे को किसी भी कारण से सरकारी स्कूल में दाखिले से मना करने वाले प्रधानाचार्य या शिक्षकों के खिलाफ प्रथम दृष्टया कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  सीएस ने सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य में दस्तावेजों के अभाव में कोई भी सरकारी स्कूल किसी भी जरूरतमंद बच्चे को मना नही कर

40 करोड़ से अधिक की लागत से होगा उत्तराखंड के इन तीन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित विधानसभा भवन से टनकपुर, काशीपुर व कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किये गए 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास के वृहद कार्य ने देश में आज एक और नया कीर्तिमान बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 40 करोड़ से अधिक की लागत से पुनर्विकास के लिए चयनित इन तीनों रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास से कुमाऊं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को मिलने के साथ ही लोगों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं तथा भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं तथा आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जहां एक ओर ब्रॉड गेज रेल लाइनों से मानव रहित रेल क्रॉसिंग को खत्म कर भारतीय रेलवे को

भारत सरकार के आह्वान पर हुआ भारत संकल्प यात्रा का अयोजन

चित्र
Team uklive   टिहरी : भारत सरकार के आवाहन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सोमवार को नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा साई  चौक बोराडी  के समीप पार्किंग स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  राजेश नौटियाल एवम  मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी रहे.    कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री  उदय रावत  द्वारा किया गया.  कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष  गोपी राम चमोली, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुसूया प्रसाद नौटियाल, परमवीर पवार एवम  दरमियान  सिंह कंडारी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.  कार्यक्रम में भारत सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित किया गया.  कार्यक्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी  एच एस रौतेला, सिटी मिशन मैनेजर  अरविंद जोशी, जिला मिशन मैनेजर  अमन जोशी,  पालिका के वरिष्ठ कर्मचारी,  शिव सिंह सजवान, मनोज राणा,  नीलम उनियाल ,  अनीता नेगी, कुमारी लाविका, सुनील भंडारी, सुंदर सिंह भंडारी,  पू

0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मे हुई जिला टास्क फोर्स की कमेटी गठित

चित्र
Team uklive टिहरी : आगामी 03 मार्च 2024 से जनपद अन्तर्गत 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा अवगत कराया गया कि पोलियो की बीमारी की रोकथाम हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 03 मार्च 2024 को जनपद में पर्वतीय क्षेत्रों में 620 एवं ढालवाल मैदानी क्षेत्र में 60 कुल 680 बूथों पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी । इस चरण हेतु सर्वे के अनुसार 48073 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त चरण में पर्वतीय क्षेत्रों में 04 एवं 05 मार्च दो दिन को तथा मैदानी क्षेत्र ढालवाला में 03 से 09 मार्च 06 दिन तक घर-घर भ्रमण कर छूटे हुये बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इस हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में 1240 टीम एवं मैदानी क्षेत्र में 17 टीम बनाई गयी है। अभियान की सफलता हेतु विभिन्न विभागों यथा शिक्षा पंचायती राज, वन, बालविकास आदि से अपेक्षित सहयोग मांगा गया। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित समस्त ब्लाक

जनता मिलन कार्यक्रम मे 27 शिकायते हुई दर्ज

चित्र
Team uklive टिहरी : आज सोमवार 26 फरवरी को जनता मिलन कार्यक्रम  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में व सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ जिसमें 27 शिकायते व मांग पत्र प्राप्त हुये । जनता  मिलन कार्यक्रम में विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत पुरसोल गांव के अन्तर्गत ग्राम भेडुडी के ग्रामीणों द्वारा चार बिन्दु का एक मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया जिसमें भोनाबागी से गांव तक एक किमी पैदल मार्ग ठीक करने व डामरीकरण करवाने, भोनाबागी से स्थान आनांदगढ़ तक सौर ऊर्जा संयुत्र लगाने,  भोनावागी - उनियाल गांव मोटर मार्ग जो स्वीकृत हो रखा है पर कार्य प्रारम्भ कराने तथा जंगली जानवरों से फसल व मानव सुरक्षा की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया ।  थत्यूड जौनपुर विकास मंच के अध्यक्ष आरएस भट्‌ट द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत खेडा, पापरा, मैड व वाण्डा चक के ग्रामीण क्यारकूली तोक में रहते है तथा वहां पर खेती-बाड़ी तथा पशुपालन आदि कार्य करते है जिन्हें जल जीवन मिशन से पेय जल उपलब्ध कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सम्ब

अपने-अपने अधीनस्थ पोलिंग बूथों का भ्रमण कर एक सप्ताह के भीतर वलनरेबलिटी मैपिंग रिर्पोट उपलब्ध करायें चौकी प्रभारी : जिला निर्वाचन अधिकारी

चित्र
Team uklive टिहरी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने चम्बा स्थित पुलिस लाईन में भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों से थाना व चौकी प्रभारियों को अवगत कराते हुये आवशयक निर्देश दिये।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अधीनस्थ पोलिंग बूथों का भ्रमण कर एक सप्ताह के भीतर वलनरेबलिटी मैपिंग रिर्पोट उपलब्ध करायें। उन्होने दूसरे जिलों से लगने वाले थानों व चौकियों के प्रभारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान बेहतर समन्वय हेतु पड़ोसी जिले के थाना प्रभारियों के साथ अनिर्वाय रुप से एक बैठक कर व्यवथाओं को दुरस्त करें ताकि निर्वाचन सम्बन्धी कार्य शांति पूर्ण सम्पादित हो सके। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केन्द्र आईटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए लोनिवि व संस्थान प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश द

टिहरी महाविद्यालय की स्वीप समिति द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

चित्र
Team uklive   टिहरी   : सोमवार  को महाविद्यालय की स्वीप समिति द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  इस प्रतियोगिता में 47 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रकार के स्लोगनों को लिखकर महाविद्यालय में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया.  इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी BSc. 4rt semester, द्वितीय स्थान तनीषा BSc. 2nd semester,  एवं तृतीय स्थान नीरज वड़ोनी BSc.c4rh Semester,  ने प्राप्त किया.  इस उपलक्ष में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा नेगी एवं स्वीप समिति के सदस्य  डॉक्टर सुशील कुमार कगड़ियाल,  डॉ नवीन रावत, डॉक्टर सत्येंद्र ढौड़ियाल आदि ने बच्चों को आवश्यक अनिवार्य रूप से लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु एवं सुयोग्य कैंडिडेट चुनने हेतु अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की.  साथ ही अपने परिवार के सदस्यों अपने जानने वालों रिश्तेदारों आदि को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा गया. इस उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर अरविंद मोहन पैन्यूली,  डॉक्टर सोहन

जौनसार बावर भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने की 2 करोड़ 50 लाख की घोषणा

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अध्यात्म और योग की भूमि होने के साथ-साथ संस्कृति, साहित्य और कला की भूमि भी है। उत्तराखंड ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अगर कहीं पौराणिक लोक संस्कृति को जीवित रखने और संजोए रखने का कार्य प्रमुखता से किया गया है तो वो हमारा जौनसार बावर का क्षेत्र है। जौनसार बावर की पौराणिक संस्कृति, देश व दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है। रविवार को कौलागढ़ स्थित अम्बेडकर, स्टेडियम में जौनसार बावर सेवावृत्त कर्मचारी मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय जौनसार बावर सांस्कृतिक महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजकों को बधाई दी तथा लोक कलाकारों द्वारा आयोजित लोक नृत्य में सामिल होने से स्वयं को रोक नहीं पाये। लोक कलाकारों के साथ झूमते हुए मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों का उत्साह बर्धन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जौनसार बावर भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस भवन का उपयोग जरूरतमंद छात्रों के अध्ययन के लिये भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने जौनसार बाबर के संस्कृति की प्रशंसा

प्रधानमंत्री ने किया बिभिन्न चिकित्सा इकाइयों मे महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु BP पुनिट इमरजेन्सी सेवा हेतु वार्ड, बिभिन्न बिलिंग का शुभारम्भ

चित्र
  Team uklive टिहरी : रविवार को  प्रधानमंत्री  द्वारा देश में बिभिन्न चिकित्सा इकाइयों मे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य  सेवा प्रदान करने हेतु BP पुनिट इमरजेन्सी सेवा हेतु वार्ड, बिभिन्न बिल्डिंग  का शुभारम्भ किया गया.   इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय में भी अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा लोगो के द्वारा online प्रतिभाग किया गया.   कार्यक्रम में लोग हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (CHC) से  online जुड़े.  जिला चिकित्सालय में ACMO डॉ एल डी सेमवाल, सीएमएस डॉ अमित रॉय, DPM ऋषभ उनियाल, दर्मियान सिंह, सिदार्थ उनियाल, गोवर्धन गोस्वामी, चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।

प्रधानमंत्री के मन की बात जनजागरण का एक सशक्त माध्यम, लोगों पर इनका अत्यंत सकारात्मक प्रभाव : सीएम पुष्कर सिंह धामी

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रायपुर विधान सभा के अन्तर्गत आने वाले हर्षिल एन्क्लेव बूथ नम्बर-4 चाणक्य काॅलेज कैम्पस गुजराड़ा मानसिंह में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ’’मन की बात’’ के 110वें एपिसोड को  विशिष्ठ जनों व एकत्रित जन-समूह के साथ पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। मन की बात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक बार पुनः प्रधानमंत्री जी ने अपने ओजस्वी विचारों से देशवासियों के हृदय को छूने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में अलग-अलग प्रकार व अनेक विषयों को रखा है।  18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने ’’मेरा पहला वोट देश के लिये’’ की बात कही है। निश्चित रूप से इससे नए मतदाता प्रोत्साहित होंगे। मुख्यमंत्री ने  कहा कि आज हम सभी एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बने, जिसका नाम तो ‘मन की बात’ है लेकिन यह सही अर्थों में जन-जन की बात, देश के गौरव की बात, मां भारती के यशगान की बात तथा भारत के सम्मान की बात है।  मुख्यमं

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवक, युवतियों को खेल प्रतियोगिता करवाकर दिलवाई मतदान करने की शपथ

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आज रविवार को खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज नरेन्द्रनगर के खेल मैदान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन, नई टिहरी केन्द्रीय विद्यालय खेल मैदान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग बालक वालीबॉल प्रतियोगिता एवं जगत विहार खेल मैदान रानीहाट कीर्तिनगर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलो के आयोजन से पूर्व खिलाड़ियों व दर्शको को मतदान करने की शपथ दिलाई गई जबकि खेलो के आयोजन से लोकतंत्र की मजबूती की लिए शतप्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड़ के दिशा-निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां सुचारू रूप से गतिमान है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, संघठनो, सरकारी व ग़ैरसकारी कार्यालयों, कार्मिको द्वारा च

समृद्ध नारी ही समृद्ध राष्ट्र की कुंजी है: दीप्ती रावत

चित्र
  Team uklive उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ती रावत भारद्वाज ने उत्तरकाशी प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने के बाद पत्रकार बंधुओं से वार्ता की । पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुए दीप्ती रावत भारद्वाज ने सर्वप्रथम पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में  महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर दुख व्यक्त करते हुए ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।  उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम महिला विकास और सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रहे हैं लेकिन गैर बीजेपी शासित राज्यों में मातृशक्ति को डिमोटिवेट करने और उसके शोषण की प्रवृत्तियां बढ़ते जा रही हैं। दीप्ती ने उत्तराखंड द्वारा प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए एक संविधान और एक राष्ट्र की भावना के लिए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया । उन्होंने पूरे भारत में विगत वर्षों में उनके द्वारा किए गए प्रवासों के अनुभवों के आधार पर समान नागरिक संहिता को मातृशक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना।  अपने वक्तव्य में दीप्ती रावत ने कहा कि मातृशक्ति को समर्पित बीते 1

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के 43वें दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन ’NMOCON-2024’ के शुभारम्म कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एम्स ऋषिकेश में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के 43वें दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन ’NMOCON-2024’ के शुभारम्म कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिवेशन में आए चिकित्सक एवं छात्रों का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानने वाला यह संगठन निरंतर ’नर सेवा नारायण सेवा’ के भाव से देश में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। देश के विभिन्न स्थानों पर चिकित्सकों और छात्रों द्वारा स्वास्थ्य से जुडे विभिन्न विषयों पर चिंतन करना सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार ’’स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा’’ और ’’स्वास्थ्य सेवा ही राष्ट्र सेवा’’ के सिद्धांत को अपनाकर संगठन द्वारा अंत्योदय की भावना से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। साथ ही स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुधार जारी है, इनमें सस्ते उपचार व दवाइयां, ग्रामीण स्तर पर आधुनिक

मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानीचौरी के सहयोग से कारागार बंदियों को दिया दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज नई टिहरी कारागार में माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के माध्यम से मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानीचौरी के साथ मिलकर कारागार में  बंदियों को  दो दिवसीय कौशल  विकास प्रशिक्षण  दिया गया  इस अवसर पर बंदियों को सूखे फूलों से धूपबत्ती बनाना  फूलों से होली के रंग बनाना प्लास्टिक के रेपरों से टोकरी बनाना आदि सिखाया गया बंदियों ने  प्रशिक्षण के दौरान अपने हाथो से  गाय के गोबर और सूखे हुए फूलों से धूपबत्ती और फूलों से  होली के रंग बनाए  । बंदियों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से हम जब कारागार से बाहर जाएंगे तो निश्चित ही हम अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं  तथा बंदियों ने प्रशिक्षण लेने में काफी रुचि दिखाई। इस अवसर पर सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल माननीय आलोक राम त्रिपाठी जी ने कहा कि समय समय पर माo उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार कारागार में बंदियों को स्वरोजगार  परक प्रशिक्षण दिया जाता है  जिससे जब बंदी कारागार से बा

टिहरी बांध के चारों तरफ़ के पैतृक घाटों का पुनर्निर्माण करे सरकार : शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक    टिहरी : टिहरी बांध की 42वर्ग किलोमीटर की झील के चारों तरफ़ और कोटेश्वर बांध की झील के चारों तरफ़ सदियों से भिलंगना और भागीरथी घाटियो में अलग अलग स्थानों पर पैतृक घाट चिन्हित थे, जहा किसी की मृत्यु पर उसका अंतिम संस्कार हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार किया जाता था।  किंतु टिहरी और कोटेश्वर बांध निर्माण के बाद बनी दोनों झीलों से असंख्य लोगों को उस वक्त भारी समस्या से जूझना पड़ता है जब किसी की मृत्यु होती है, और अंतिम संस्कार के लिए घाट पर मृत शरीर को लाया जाता है, चुकीं घाटों की स्थिति अत्यन्त खतरनाक है, कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है! पहले तो धर्म घाट नही है, जो है भी उनकी स्थिति डेंजर है! अधिवक्ता एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जीरो प्वाइंट, कोटी कालोनी, कोटेश्वर आदि स्थानों पर पैतृक घाट झील के जलस्तर घटने बढ़ने से स्थिति ख़तरनाक हो जाती है. कल्याणकारी सरकारों ने कभी भी इस लोकमहत्व की अत्यंत जरूरी समस्या का समाधान नही किया ।    टिहरी बांध परियोजना की कार्यदाई कंपनी टीएचडीसी इण्डिया लिमिटिड ने भी आधे अधूरे मन से यदा कदा इन पैतृक घाट

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओ को दिलवाई शपथ

चित्र
  Team uklive टिहरी : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के कैलंडर के तहत जनपद क्षेत्रांतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की देखरेख में आज 23 फरवरी 2024 को निर्धारित लक्षित के तहत जनपद क्षेत्रांतर्गत शहरी मतदाताओ को लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का महत्व को  नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित बीएलओ के द्वारा समझाया गया । इस अवसर विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में लोगों को अनिवार्य मतदान की शपथ भी सम्बन्धितो के द्वारा दिलायी गयी ।  

अतिरिक्त भूमि नियमितीकरण को लेकर समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन व नाम, विधायक किशोर उपाध्याय का जताया आभार

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  नई टिहरी : मास्टर प्लान से बने नई टिहरी शहर मे पुरानी टिहरी से लोग सरकार द्वारा बसाये गए. ऐतिहासिक पुरानी टिहरी शहर के झील मे समाने के बाद से नई टिहरी शहर अस्तित्व मे आया.  भारत सरकार के उपक्रम THDC द्वारा नई टिहरी शहर को बसाया गया परन्तु विस्थापितो को दी गई भूमि पर रास्ता नही दिया गया जिससे लोगो ने अपने सहूलियत के हिसाब से भवन बना दिये.  उस समय जिसके बगल मे अतिरिक्त खाली भूमि बची हुई थी जिसका यूज़ सरकार के लिए कुछ नही था विस्थापितो ने उक्त जमीन अपने यूज के लिए ले ली जिस पर रास्ता, भवन आदि बना दिये गए.  वहीं मास्टर प्लान से बना नई टिहरी शहर पुनर्वास की नजर मे अतिक्रमण की जद मे आ गया.  समय समय पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई जिससे टिहरी विस्थापितो ने अतिरिक्त भूमि नियमितीकरण की मांग सरकार से की.  सरकार ने लोगो को आश्वासन भी दिया परन्तु हमेशा ये मामला ठंडे बस्ते मे जाता रहा और समय समय पर मांग भी तूल पकड़ती रही.  वर्तमान मे यह मामला टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के सामने समिति द्वारा रखा गया जिस पर विधायक ने लोगो की लिस्ट बनवाकर मामला मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा.  505 लोग