जनता मिलन कार्यक्रम मे 27 शिकायते हुई दर्ज
Team uklive
टिहरी : आज सोमवार 26 फरवरी को जनता मिलन कार्यक्रम जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में व सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ जिसमें 27 शिकायते व मांग पत्र प्राप्त हुये ।
जनता मिलन कार्यक्रम में विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत पुरसोल गांव के अन्तर्गत ग्राम भेडुडी के ग्रामीणों द्वारा चार बिन्दु का एक मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया जिसमें भोनाबागी से गांव तक एक किमी पैदल मार्ग ठीक करने व डामरीकरण करवाने, भोनाबागी से स्थान आनांदगढ़ तक सौर ऊर्जा संयुत्र लगाने, भोनावागी - उनियाल गांव मोटर मार्ग जो स्वीकृत हो रखा है पर कार्य प्रारम्भ कराने तथा जंगली जानवरों से फसल व मानव सुरक्षा की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया ।
थत्यूड जौनपुर विकास मंच के अध्यक्ष आरएस भट्ट द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत खेडा, पापरा, मैड व वाण्डा चक के ग्रामीण क्यारकूली तोक में रहते है तथा वहां पर खेती-बाड़ी तथा पशुपालन आदि कार्य करते है जिन्हें जल जीवन मिशन से पेय जल उपलब्ध कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को छानियों को इस योजना से जोड़ने हेतु उनके आदेश का अनुपालन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये.
ग्राम भेलुन्ता प्रतापनगर के मुरारी लाल खण्डवाल द्वारा पीएमजीएसवाई के अधीन जुकाणी - भेलुन्ता मोटर मार्ग पर अत्यधिक स्थानो पर खराब व गढ्ढे होने की शिकायत की,
जिस पर सम्बन्धित विभाग को तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ग्राम भेनगी प्रतापनगर निवासी पवन सिंह द्वारा ग्राम भेनगी की सहकारी समिति में जमा धनराशि का भुगतान करवाने की मांग की गई.
ग्राम भल्डगांव तहसील चिन्यालीसौड़ के कमलू द्वारा अवगत कराया गया कि उनके गांव में 15 परिवारों का ही विस्थापन हुआ जबकि 35 परिवारों का विस्थापन नही हुआ.
टिनशेड केमसारी की विमला देवी द्वारा सीवर लाइन को ठीक कराये जाने की मांग की गई.
सुभाष राणा पुत्र स्वः गोपाल राणा द्धारा पुरानी टिहरी वार्ड-01 में उनकी भूमि का भुगतान की मांग की गयी ।
इसके अलावा पूर्ति, शिक्षा समाज कल्याण आदि विभागों से सम्बन्धी शिकायत व मांग पत्र प्राप्त हुये जिन पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव , डीएचओ आरएस वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी के एस चौहान, आबकारी अधिकारी कैलाश बेंजोला सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें