13 साल बाद कोटी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, उपनल टीम ने 24 रन से मारी बाजी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Uk live
-
Team uklive
टिहरी : 13 साल बाद कोटी में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
कोटी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कोटी कॉलोनी में THDC के सौजन्य से मैदान तैयार किया गया है जिसमे 13 साल पहले आईपीएल , रणजी खेले खिलाड़ी भी यहाँ खेल चुके है.
क्रिकेट मैच का उद्घाटन THDC के अधिशासी निदेशक LP जोशी एवं महाप्रबंधक डॉ AN त्रिपाठी जी ने किया.
क्रिकेट मैच बिग बॉडर और उपनल क्लब के बीच खेला गया.
बिग बॉडर ने टॉस जीत कर फील्डिंग ली.
उपनल की टीम से सबसे अधिक रन बीरेन्द्र ने 37, राहुल ने 24 रन बनाये.
बिग बॉडर के बॉलर प्रशांत ने 3 ओवर में 2 विकिट लिये और उपनल को 136 रन पर रोका.
सेकेण्ड पारी में 109 रन पर सिमटी बिग बॉडर की टीम, उपनल के हिमांशु ने 4 विकिट लिये.
कॉमेंट्री बी पी एस रावत ने की.
आयोजक मंडली में संयोजक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष मनोज रावत, सचिव मनीष रावत, बोट यूनियन अध्यक्ष बीरू नेगी, सचिव गबर पंवार, व्यापार मंडल सचिव गोपाल रतूड़ी , कानूनी सलाहकार शांति प्रसाद भट्ट, अमित राणा, नरेंद्र रावत, दिनेश , सुरेंदर , प्रदीप, आशिष, प्रवीण, जितेंद, प्रमोद, अनूप, कवल, अंकित, राकेश, सर्वा सकलानी, सुमित मिश्रा, गिरी प्रसाद नॉटियाल, बी पी एस रावत, रिंकू राम, अजित रावत, परशुराम, गुड्डा भाई, असद आलम , लोकमान आदि शामिल है
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें