13 साल बाद फिर से कोटी में होंगे क्रिकेट मैच
Team uklive
टिहरी :13 साल बाद फिर से कोटी में क्रिकेट मैच होने जा रहा है.
कोटी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कोटी कॉलोनी में 13 साल बाद THDC के सौजन्य से मैदान तैयार किया गया है जिसमे 13 साल पहले आईपीएल , रणजी खेले खिलाड़ी भी यहाँ खेल चुके है.
पंवार ने बताया कि अभी तक 26 टीम आ चुकी है.
मैच का उदघाटन THDC के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी, डॉ ऐ एन त्रिपाठी महा प्रवन्धक THDC द्वारा 28 फरवरी को 10 बजे रंगा रंग कार्यक्रम व बैंड की थाप से शुरू होगा.
बताया कि कार्यक्रम में टिहरी शहर के पुराने रिटायर खिलाड़ियों को बुला कर सम्मान एवं बोटिंग फ्री किया जाएगा.
THDC के निदेशक जोशी जी ने बताया कि मैदान को अब विकसित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा.
खेल खेलने से युवाओं को नशे से दूर किया जा सकता है, और आज क्रिकेट की बड़ी संभावना है
संयोजक कुलदीप सिंह पंवार,अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा कि मैच इंटर नेशनल नियमों के पालन अनुसार होंगे
अम्पायर आदि सभी देहरादून से होंगे, साथ ही एक दिन में दो मैच होंगे .
पहली पारी 10 बजे सुबह, दूसरी पारी 2 बजे से होगी , उद्धघाटन मैच THDC, उपनल टीम, the बिग बैटर के बीच सुरु होगा.
कुलदीप पंवार संयोजक आयोजक मण्डल
आयोजक मंडली में संयोजक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष मनोज रावत, सचिव मनीष रावत, बोट यूनियन अध्यक्ष बीरू नेगी, सचिव गबर पंवार, व्यापार मंडल सचिव गोपाल रतूड़ी , कानूनी सलाहकार शांति प्रसाद भट्ट, अमित राणा, नरेंद्र रावत, दिनेश , सुरेंदर , प्रदीप, आशिष, प्रवीण, जितेंद, प्रमोद, अनूप, कवल, अंकित, राकेश, सर्वा सकलानी, सुमित मिश्रा, गिरी प्रसाद नॉटियाल, बी पी एस रावत, रिंकू राम, अजित रावत, परशुराम, गुड्डा भाई, असद आलम , लोकमान आदि कमेटी में शामिल है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें