स्वास्थ्य बिभाग ने ब्यापार मण्डल के साथ किया तम्बाकू निषेध पर कार्यशाला का आयोजन
Team uklive
नई टिहरी : मंगलवार को स्वास्थ्य बिभाग की ओर से टिहरी ब्यापार मण्डल एवं बौराड़ी ब्यापार मण्डल के साथ राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ रीना ने बताया कि आज के बच्चे नशे की गिरफ्त मे आते जा रहे हैं जिससे भावी पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा है.
उन्होंने तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि नशीली वस्तुओ के बढ़ते सेवन पर चिंता ब्यक्त करते हुए ब्यापारियों को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया.उन्होंने कहा सरकार द्वारा इन उत्पादों को लाइसेंस की परिधि मे लाया जा रहा है जिससे हर कोई तम्बाकू, गुटखा नहीं बेच पायेगा.
उन्होंने कहा कि तम्बाकू बनाने मे सात हजार हार्म फुल केमिकल का प्रयोग किया जाता है जो हमारे शरीर को डैमेज करते है.
आज टीवी, कैंसर, हार्टटैक जैसी बीमारी का कारण ये चीजे हैं
उन्होंने ब्यापार मण्डल से भी सहयोग करने की अपील की.
ब्यापार मण्डल के जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल ने कहा कि पहले हमे स्वयं इसको रोकने के प्रयास करने चाहिए तभी प्रशासन भी इसको रोकने मे सक्षम होगा.
टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि स्कूलों से 100 मीटर की परिधि के अंदर in चीजों पर प्रतिबन्ध प्रशासन द्वारा सख्ती से लगाना चाहिए साथ ही हमे भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रशासन को सहयोग करना चाहिए तभी ये मुहिम सफल हो सकेगी.
इस मौके पर स्वास्थ्य बिभाग NHM से डॉ रीना, मधु डोभाल, करम सिंह तोपवाल, ज्योति प्रसाद डोभाल, मनोज चमोली, शक्ति प्रसाद चमोली, विनोद नौटियाल, शीशपाल, भवान सिंह कठैत, किशोरी लाल चमोली, आनंद सिंह तोपवाल, राकेश आदि शामिल रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें