राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में भूगोल विभाग ने विभागीय परिषद का गठन कर, किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Uk live
0

 Team uklive


  टिहरी : बुधबार को  राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में  भूगोल विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 विभागीय परिषद के अंतर्गत अध्यक्ष पद पर दीपा छेत्री, उपाध्यक्ष- प्रियांशु,  सचिव-  निशा चौहान, सह सचिव- तनिष्क रावत , कोषाध्यक्ष- सिमरन नौटियाल  , कक्षा प्रतिनिधि- मनोज कुमार  और निशा चौहान बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर, उज्ज्वल  नौटियाल और शिवानी बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर, अमृता रावत और संदीप वर्मा तृतीय वर्ष  को छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित किया गया।

  छात्रों में अकादमिक कौशलों में वृद्धि तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिताएं प्रत्येक  वर्ष आयोजित की जाती हैं।

  कार्यक्रम का निर्देशन तथा अध्यक्षता डॉ ब्रीश कुमार (विभागाध्यक्ष भूगोल/ प्रभारी प्राचार्य) ने की। जिसमे भूगोल विषय के विभिन छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग किया।

  भाषण प्रतियोगिता का विषय "समान नागरिक संहिता के भारतीय संस्कृति पर प्रभाव एवम उपयोगिता " अथवा "उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के उपाय" रहे। 

   भाषण प्रतियोगिताओं के परिणामों  में भाषण प्रतियोगिता में निशा चौहान ने प्रथम स्थान, दीपा छेत्री ने द्वितीय स्थान तथा सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में दीपा छेत्री ने प्रथम स्थान , निशा चौहान ने द्वितीय स्थान  तथा उज्जवल नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

  निर्णायक मंडल में डॉ. मधु बाला जुवांठा,डॉ. दिनेश चंद्र तथा श्री चतर सिंह रहे। तथा कार्यक्रम में  श्री भुवन चंद्र डिमरी, आदि छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !