01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजिका के मिलान हेतु निरीक्षण तिथि निर्धारित

Team uklive


टिहरी : जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के आदेश एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह के प्राविधानों के अनुसार 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजिका के मिलान हेतु पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक निरीक्षण कार्यकम निर्धारित करने का आदेश निर्गत किया गया है।


प्रथम निरीक्षण दिनांक 08 अपै्रल, 2024 को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट, देहरादून, द्वितीय निरीक्षण  दिनांक 12 अपै्रल, 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार, टिहरी गढ़वाल तथा तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 अपै्रल, 2024 को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट, देहरादून में किया जायेगा।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को उपरोक्तानुसार अपना सशुद्ध निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल में तथा निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका, बाऊचर एवं निर्वाचन बैंक खाता विवरण पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां नियत तिथि, समय एवं नियत स्थान पर स्वयं या अपने अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत करने के आदेश निर्गत किये गये है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान