राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ विधिवत् शुभारंभ

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का उद्‌घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० पुष्पा नेगी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया कार्यक्रम में रा० स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, ITI, नई टिहरी एवं पॉलीटेक्निक, नई टिहरी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, लगभग 100 प्रतिभागियो द्वारा कार्यकम हेतु पंजीकरण कराया गया. छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त स्थानीय युवा भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे, प्राचार्या प्रो० पुष्पा नेगी महोदया ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये उन्होने कहा कि उद्यमशीलता के लिए मेहनत ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठता के साथ- साथ  तकनीकी ज्ञान होना भी आवश्यक है और महाविद्यालय का उद्यमिता केंद्र उद्यमशीलता, उद्यम वातावरण और उद्यमी तैयार करने का हर संभव प्रयास करेगा यह केन्द्र प्रत्येक इच्छुक युवा के मार्गदर्शन के लिए वचनबद्ध है, प्रथम दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० डी०पी० एस० भण्डारी ने प्रतिभोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय उद्यम का है. उद्यमियों का है और उद्यमशीलता विकसित करने हेतु उहामिता केन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, उद्यमिता योजना की मेन्टोर (मार्गदर्शक) डा० हेमलता बिष्ट द्वारा उत्तराखण्ड शासन की देवभूमि उद्यमिता योजना के 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के उद्देश्य भारतीय उद्यमिता संस्थान की भूमिका, उद्यमिता की अवधारणा, महत्व के साथ-साथ उद्यमी के गुण एवं उद्यमी बनने के आकर्षण पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया और उनके द्वारा जिज्ञासु प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। भारतीय उद्यमिता संस्थान द्वारा  उद्यमिता केन्द्र, नई टिहरी के सहयोग हेतु नामित श्री संजय रघुवंशी एवं श्रीमती  गुड्डी ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, श्रीमती गुड्डी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया, महाविघालय में पूर्व में बूट कैप में प्रतिभाग करन वाले प्रतिभागी सलोनी, प्रदीप एवं जैनब ने 12 दिवसीय कार्यक्रम से अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराया।


कार्यक्रम के प्रथम दिवस की रूपरेखा के अनुरूप सभी उल्लिखित बिदुओं पर वक्ताओं द्वारा वक्तव्य प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उद्यमिता विकास केन्द्र एवं समिति के सदस्य डा० पुष्पा पंवार, डा भारती जयसवाल ,डा०सोबन  कोहली एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डा सजवाण, डा० रजनी गुसांई, डा० शाह, डा० गुरूपद गुसाई, डा० ममता रावत एवं डा कामिनी पुरोहित की उपस्थिति और पूर्ण सहयोग रहा, प्रतिभागियों के पंजीकरण में महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी नवीन कोठियाल एवं अमित चमोली का सहयोग रहा, एवं अन्य कर्मचारी ' भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !