चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की उपेक्षा की : शान्ति प्रसाद भट्ट प्रवक्ता, उतराखंड कांग्रेस

Team uklive


 टिहरी : विगत दिवस भाजपा प्रत्याशी ने चम्बा नई टिहरी मे प्रचार अभियान के दौरान अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की घोर उपेक्षा कर एक तरह से टिहरी की उपेक्षा की है, चुकीं टिहरी जनक्रांति के नायक थे श्रीदेव सुमन जी।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को घेरते हुए कहा कि टिहरी सासंद और भाजपा की लोक सभा प्रत्याशी ने चम्बा स्थित वीसी गब्बर सिंह चौक पर विक्टोरिया क्रास विजेता वी सी गब्बर सिंह जी की मूर्ति पर तो पुष्प अर्पित किए, किंतु थोड़ी ही दूरी पर अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित नही किए ?

ऐसा न करके उन्होंने सुमन जी की उपेक्षा की है, सासंद जी के साथ भाजपा के अन्य नए पुराने नेता भी साथ मे थे उन्होनें भी सुमन जी को पुष्प अर्पित करने की जहमत नहीं उठाई, जबकि वे विगत वर्षों मे सुमन जी का गुणगान करते रहते थे पर आज भाजपा मे जाते ही उन्होंने भी सुमन जी को बिसरा दिया! इतना ही नही श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति नई टिहरी सुमन पार्क मे और जेल के बाहर भी लगी है, यहां भी उन्होंने सुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित नही किए!

  जबकि दो दिन पूर्व टिहरी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी  जोत सिंह गुंनसोला ने विक्टोरिया क्रास विजेता अमर शहीद वी सी गब्बर सिंह जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सैल्यूट किया और फिर सम्मान पूर्वक अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनका भाव पूर्ण स्मरण किया।

 इससे यह प्रतीत होता है, कि भाजपा की मानसिकता अभी भी गुलामी की मानसिकता है, जबकि देश 1947 मे ही आजाद हो गया था, जबकि अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी के संघर्ष और बलिदान से ही  टिहरी उत्तरकाशी की जनता को निरंकुश राजशाही से निजात मिली थीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान