हिमाचल प्रदेश के अयोग्य विधायको को उत्तराखंड मे लाकर बीजेपी ने किया संवैधानिक पाप : शांति प्रसाद भट्ट

Uk live
0

Team uklive


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने मीडिया से कहा कि हिमांचल प्रदेश की विधान सभा से अयोग्य घोषित किए गए बागी विधायको को उतराखंड लाकर भाजपा ने उत्तराखंड की भूमि को दलबदल को प्रश्रय देने का कृत्य कर संवैधानिक पाप किया है.

 बता दें विगत दिवस  देशभर के न्यूज चैनलो/सोशल मीडिया आदि में हिमाचल प्रदेश के अयोग्य घोषित बागी विधायको की ख़बर प्रसारित कर कहा कि "हिमाचल के बागी विधायको को लेकर भाजपा का एक नेता चंडीगढ़ से उड़ान भर कर उत्तराखंड पहुंचा है, और इन बागी विधायकों को सुरक्षा घेरे मे ऋषिकेश(कौड़ियाल) के एक आलीशान होटल पहुंचाया गया है"।

इन अयोग्य घोषित बागी विधायकों की अयोग्यता/योग्यता पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा,किंतु भाजपा की इस करतूत ने एक बार फिर से उत्तराखंड की भूमि को शर्मसार  कर संवैधानिक पाप जैसा कृत्य किया है.

उन्होंने कहा कि  पूर्व मे जब कांग्रेस नेतृत्व वाली हरीश रावत  की सरकार को भाजपा ने गिराया था तब उच्च अदालत ने टिप्पणी करते हुए ऐसे कृत्य को संवैधानिक पाप  कहा था, आज भाजपा ने पुनः वही कार्य किया है। इसलिए व्यापक जनहित मे भाजपा से निम्नाकित सवाल है:

1🔸 इन अयोग्य बागी दागी विधायको के हवाई सेवाओं और आलीशान होटलों का खर्चा कौन वहन कर रहा है?

2🔸क्या उत्तराखण्ड की सरकार या कोई ठेकेदार/शराब माफिया/खनन माफिया इन खर्चों को वहन कर रहा है ?

3🔸इनकी सुरक्षा पर सरकारी तंत्र का कुल कितना खर्चा आयेगा?

4🔸इनकी सुरक्षा मे कुल कितने जवान/अधिकारी/कर्मचारी तैनात है?

5🔸उतराखंड कितने दिनों तक इनकी आवभगत मे लगा रहेगा?

6🔸 "अतिथि देवो भव:" के पवित्र श्लोगन के आधार पर क्या इनका स्वागत सत्कार किया जा रहा है?

7🔸क्या हिमांचल प्रदेश की कांग्रेस नेतृत्व वाली"सुक्खू सरकार"को गिराने का कोई षड्यंत्र उतराखंड मे रचा जा रहा है? 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !