गढ़वाल संसदीय सीट से होगी भाजपा की ऐतिहासिक जीत :सुबोध उनियाल
नरेन्द्र नगर से डी पी उनियाल की रिपोर्ट
टिहरी : गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के बाद नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी साथ ही गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। जनता ने मन बना लिया है कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर पर ही जीत हासिल करने को तैयार है , विकसित भारत संकल्प के लिए केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है, कहा कि विपक्ष के पास कोई नीति और मुद्दा नहीं है । नगर पंचायत गजा की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती तथा विकास खंड फकोट के प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए बूथ स्तर पर तैयारी की गई है। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें