ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जाखणीधार की बैठक हुई सम्पन्न

Team uklive


टिहरी  : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जाखणीधार के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओ की बैठक पीपलडाली मे सपन्न हुई।
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश लाल ने कहा कि सभी कांग्रेसजन कांग्रेस प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला जी को विजय बनाने के लिए एक जुटता से कार्य करे और तानशाही सरकार का अंत करें ।बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जाखणीधार के सभी 50पोलिंग बूथों पर बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति की जा चुकी है, सभी साथी इस चुनाव में श्री जोत सिंह गुनसोला जी जो हमारे जाखणीधार ब्लॉक के मूल निवासी है,और ग्राम म्यूंडा पट्टी धारमंडल के स्थाई निवासी है। हम सबका परम कर्तव्य है कि श्री गुनसोला जी को विजय बनाएं।
चूंकि इस वक्त लोक सभा का चुनाव राजा और प्रजा के बीच का चुनाव है, हमे कसम है अमर शहीद श्री देवसुमन जी की,नागेंद्र सकलानी मोलू भरदारी जी की हम राजशाही को उखाड़ फेकेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है जब यहां टिपरी मे दुकानें टूट रही थीं तब कहा थे भाजपा के नेता और सरकार, जब बांध विस्थापितो से भूमि के बदले भुमि देने का अधिकार डबल इंजन सरकार ने छीना तब कहा थे भाजपा नेता।
  बैठक मे प्रदेश महामंत्री और पूर्व प्रमुख विजय गुंनसोला ने कहा कि यही मौका है जब हम सब स्थानीय प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला जी के लिए लामबंद होंकर श्री जोत सिंह गुंनसोला जी को भारी मतों से  विजय बनाएं, गुनसोला जी छात्र राजनीति से 1972से पालिका अध्यक्ष, विधायक जैसे 4अनेकों महत्वपूर्ण पदों के दायित्व का निर्वहन कर चुके है, और हमेशा जनहित के मुद्दो के लिए संघर्षरत रहे है।
  बैठक मे वरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद भट्ट ने कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुए अनेकों उदाहरणों से समझाया कि कैसे आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस ने देश की सेवा अपने नेताओ के त्याग और बलिदान से की है, किंतु आज लोग छद्दम राजनीति का शिकार हो रहे है, यह शर्मनाक बात है कि पांच किलो राशन भी हम नही उगा पा रहे।
  बैठक मे कुंवर सिंह राणा, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लाल, मान सिंह रौतेला,
संदीप कुमार अध्यक्ष युवा कांग्रेस , सीता राम, देवेंद्र सेमवाल, जोत सिंह कुमाई, पर्वत कुमाई, आशा राम भट्ट, कुशला नंद, विनोद चमोली, मोती सिंह रावत, देवेंद्र राणा, सोहन लाल, मदन लाल, प्रेम सिंह राणा, हरीश भट्ट, सुरेंद्र प्रताप, जी आर सेमवाल, धर्म सिंह पंवार, दिगंबर नाथ, मोहन लाल, सुंदर लाल, धन सिंह नेगी, मकान सिंह, रामलाल सेमवाल, गोविंद राम, दिनेश पंवार आदि उपस्थित रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान