चम्बा पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ी करीब 4,40,000 रुपए की नकदी
Team uklive
टिहरी : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी नवनीत भुल्लर के आदेशानुसार,ASP के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में मंगलवार को चंबा पुलिस और SST टीम द्वारा कृष्णा तिराहा चम्बा में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति राकेश ममगाई पुत्र स्व अमर दत्त निवासी वीड थाना चम्बा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 58 के कब्जे के बैग से कुल 4,40,000 रुपए नकद बरामद हुए।
उक्त व्यक्ति से इस नकदी के संबंध में जानकारी की गई तो राकेश ममगाई उपरोक्त मौके पर कोई संतोषजनक जवाब न देने और कोई प्रामाणिक साक्ष्य उपलब्ध ना करा पाने के कारण मौके पर राकेश ममगाई उपरोक्त को कारण बताकर कि बिना उचित दस्तावेज के आपके द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देश के विरुद्ध नकदी लाई जा रही है, जिसका आगामी चुनाव में दुष्प्रयोग होने की संभावना न हो राकेश ममगाई उपरोक्त को कारण बताकर मौके पर ही बरामद नकदी जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें