कान्वेंट स्कूल चिन्यालीसौर कर रहा मनमानी, नियमो को रखा ताक पर

Uk live
0

 Team uklive

चिन्यालीसौर : आल सेंट्स ग्रुप स्कूल का नया सत्र शुरू होते ही अपनी मनमानी करने लगा है. 

स्कूल की ICSE की किताबें, स्कूल ड्रेस सहित तमाम चीजें एक ही दुकान पर बिकवाई जा रही हैं जिस कारण अन्य बुक्सलेरो को किताबों के साथ ही कॉपीयों का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. 
चिन्यालीसौर का कान्वेंट स्कूल जहां अपनी मनमानी कर रहा है वहीं दुकानदारो मे रोष ब्याप्त है. 
स्कूल के प्रबंधक जिंटो जिमसन से दूरभाष से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि जिस अभिभावक को दिक्कत आ रही है वो देहरादून या उत्तरकाशी से ले सकते हैं परन्तु हम अपने अनुसार ही चलेंगे. 
आपको बता दें किताबों मे भारी कमीशन के चलते स्कूल प्रबंधन बाहर से किताबों को लाकर लोकल दुकानदार को दो से तीन परसेंट देकर किताबों को बिकवा रहे है जिससे कम्पटीशन ना होने के कारण लोगो को भी ऊँचे दामों पर किताबें खरीदने को मजबूर होना पड़ता है. 
ये हाल चिन्यालीसौर के अलावा इनके हर स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जाता है जिससे स्कूल प्रबंधन को तो भारी मुनाफा होता है परन्तु अभिभावको को नुकसान उठाना पड़ता है. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !